अगर किसी कंप्यूटर में दो ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टाल हो तो कंप्यूटर को स्टार्ट करते वक़्त आप्शन आता है की आप कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम स्टार्ट करना चाहते हैं !लेकिन कई बार ऐसा होता है की एक ऑपरेटिंग सिस्टम को डिलीट करने के बाद भी जब हम कंप्यूटर को स्टार्ट करते हैं तो वहा दो ऑपरेटिंग सिस्टम दिखाई देता है पहले की तरह ! इन दो ऑपरेटिंग सिस्टम में सिर्फ एक ही काम करता है जो इंस्टाल है जब की दुसरे को अगर क्लिक किया जाये तो वो स्टार्ट नहीं होगा क्यों की उसको डिलीट किया जा चूका है लेकिन कंप्यूटर की सेटिंग को बदला नहीं गया है इसलिए डिलीट करने के बाद भी दूसरा ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम वहा दिखाई देता है !
तो आईये देखें की ड्यूल बूट कंप्यूटर में किसी एक ऑपरेटिंग सिस्टम को केसे डिसेबल किया जाता है !
सबसे पहले Control Panel खोलें उसके बाद System को क्लिक करें और फिर खुले हुवे विंडो में दायीं तरफ advanced system settings लिखा होगा उसको क्लिक करें !
Advanced system settings को क्लिक करने के बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा उसमे Advanced को क्लिक करें और फिर उसी विंडो में Startup and recovery के सामने Setting टैब को क्लिक करें !
Setting को क्लिक करने के बाद एक नया विंडो खुलेगा उसमे पहला आप्शन जो Default operating system का है के निचे बने बॉक्स से आप उस ऑपरेटिंग सिस्टम को क्लिक कीजिये जिसको आप अपने कंप्यूटर में हमेशा इस्तेमाल करना चाहते हैं ! ऑपरेटिंग सिस्टम सलेक्ट करने के बाद ठीक उसके निचे Time to display list of opreting system लिखा होगा उसके आगे बने बॉक्स को अन-टिक या अन-चेक कर दीजिये फिर Ok दबा दें!
बाकि दुसरे विंडो में भी ओके कर दें,आप का काम ख़तम !अब आप जब अपने कंप्यूटर को री-स्टार्ट करेंगे तो पहले की तरह आप को ऑपरेटिंग सिस्टम सलेक्ट नहीं करना पड़ेगा ना ही आप को ऑपरेटिंग सिस्टम की कोई लिस्ट दिखाई देगी !
0 komentar:
Posting Komentar