Tampilkan postingan dengan label computer registry. Tampilkan semua postingan
Tampilkan postingan dengan label computer registry. Tampilkan semua postingan

Senin, 05 Agustus 2013

FCleaner आप के कंप्यूटर के लिए एक फ्री रजिस्ट्री क्लीनर सॉफ्टवेर!

FCleaner आप के कंप्यूटर के लिए एक फ्री रजिस्ट्री क्लीनर सॉफ्टवेर जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर के रजिस्ट्री में बने फालतू और बिना काम के इंट्री को डिलीट कर सकते है! कंप्यूटर की स्पीड को तेज बनाये रखने के लिए सिस्टम से गैर जरुरी फाइल और फोल्डर को हटाना बहुत ज़रूरी होता है और रजिस्ट्री की साफ़ सफाई भी बहुत ज़रूरी है ! कंप्यूटर से बिना काम के फाइल और फोल्डर को डिलीट करने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है की आप FCleaner या इसके जेसा कोई और रजिस्ट्री क्लीनर सॉफ्टवेर डाउनलोड करलें और समय-समय पर इस सॉफ्टवेर को चला के अपने कंप्यूटर और कंप्यूटर के रजिस्ट्री से गैर ज़रूरी चीजों को डिलीट करते रहे इससे आप का कंप्यूटर तेज़ और सुरक्षित रहेगा!



FCleaner के बारे मे अधिक जानकारी या डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें !






Jumat, 28 September 2012

कंप्यूटर के लिए 6 रजिस्ट्री क्लीनर सॉफ्टवेर वो भी मुफ्त में|

आप के कंप्यूटर के लिए एक फ्री रजिस्ट्री क्लीनर सॉफ्टवेर जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर के रजिस्ट्री में बने फालतू और बिना काम के इंट्री को डिलीट कर सकते है । कंप्यूटर की स्पीड को तेज बनाये रखने के लिए सिस्टम से गैर जरुरी फाइल और फोल्डर को हटाना बहुत ज़रूरी होता है और रजिस्ट्री की साफ़ सफाई भी बहुत ज़रूरी है | कंप्यूटर से बिना काम के फाइल और फोल्डर को डिलीट करने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है की आप CCleaner या इसके जेसा कोई और रजिस्ट्री क्लीनर सॉफ्टवेर डाउनलोड करलें और समय-समय पर इस सॉफ्टवेर को चला के अपने कंप्यूटर और कंप्यूटर के रजिस्ट्री से गैर ज़रूरी चीजों को डिलीट करते रहे इससे आप का कंप्यूटर तेज़ और सुरक्षित रहेगा | आज मै आप को कुछ फ्री रजिस्ट्री क्लीनर सॉफ्टवेर का डाउनलोड लिंक दे रहा हु|  




जिनको आप डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर में इस्तेमाल कर सकते हैं |वेसे सबसे अच्छा रजिस्ट्री क्लीनर सॉफ्टवेर मेरे अनुसार CCleaner है जो इस्तेमाल में बहुत आसान और फ्री भी है|


CCleaner







jetclean



Regsofts


Regseeker



 WiseCleaner



Cleaner for Window






Minggu, 01 Juli 2012

बिना सॉफ्टवेर के किसी भी ड्राइव को दुसरो से छुपाने का तरीका |

अगर आप अपने कंप्यूटर के किसी ड्राइव के डेटा की सुरक्षा को और भी ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं, या किसी एक ड्राइव को दूसरों की नजरों से छुपाना चाहते हैं। तो इसके लिए कंप्यूटर में ग्रुप पॉलिसी एडीटर नामक विंडोज युटिलिटी होती है। इसे खोलने के लिए start और फिर run को क्लिक करें और खुले हुवे बॉक्स में gpedit.msc टाइप करके ओके दबा दें । ग्रुप पॉलिसी एडीटर खुल जाएगा। इसमें लेफ्ट साइड पर दिए गए लिंक्स में पहले Administrative Templates/Windows Coponants/Windows explorer तक पहुंचें। अब राइट साइड के कॉलम में Hide these specified drives in my computer नामक ऑप्शन दिखेगा। 

इसे राइट क्लिक करके properties खोलें या डबल क्लिक करे। यहां Enabled नामक रेडियो बटन पर क्लिक करें। नीचे की तरफ कुछ नए ऑप्शन खुलेंगे। इनमें सबसे पहले ऑप्शन restrict all devices को सिलेक्ट करके apply करने पर आपकी सभी ड्राइव (A, B, C, D आदि) हाइड हो जाएंगी। अगर ऐसा नहीं करना चाहते तो इन्हीं ऑप्शंस के जरिए किसी एक या एक-से-ज्यादा ड्राइव्स को हाइड कर सकते हैं।



अब वह ड्राइव my computer या windows explorer में दिखाई नहीं देगी। 


Jumat, 01 Juni 2012

डेस्कटॉप के राईट क्लिक में कंट्रोल पेनल का आप्शन जोड़ें|

कंप्यूटर में बहुत बार हमें control panel खोलने की जरुरत होती है और कंट्रोल पेनल को खोलने के लिए हमें स्टार्ट बटन को क्लिक करना होता है उसके बाद खुले हुवे विंडो में कंट्रोल पेनल को क्लिक करना होता है लेकिन अगर आप के डेस्कटॉप के राईट क्लिक में कंट्रोल पेनल का आप्शन जुड़ जाये तो कंट्रोल पेनल को खोलने में बहुत सुविधा होगी | कंट्रोल पेनल का आप्शन डेस्कटॉप के राईट क्लिक में जोड़ने के लिए कंप्यूटर के रजिस्ट्री को एडिट करना पड़ेगा|
सब से पहले रन बॉक्स को खोलें ,रन बॉक्स को खोलने के लिए विंडो+R बटन को क्लिक करें |
खुले हुवे रन विंडो में regedit.exe टाइप करें और ओके दबा दें |  

ओके दबाने के बाद आप के कंप्यूटर का रजिस्ट्री फाइल खुलेगा उसमे आप HKEY_CLASSES_ROOT\Directory\Background\shell को क्लिक करें |
shell को राईट क्लिक करें और फिर new और key को क्लिक करें  
key को क्लिक करने के बाद shell के निचे एक new folder का आईकन दिखेगा उसका नाम बदल के कंट्रोल पेनल  कर दें और फिर कंट्रोल पेनल को राईट क्लिक करें और new उसके बाद key को एक बार और क्लिक करें |अब आप को कंट्रोल पेनल के निचे एक और new folder का आईकन दिखेगा उसका भी नाम बदल दे उसको command नाम से सेव करदें|अब command को क्लिक करे और फिर विंडो के राईट पेनल में लिखे डिफाल्ट को राईट क्लिक करें और modify को क्लिक करें | modify को क्लिक करने के बाद एक और छोटा विंडो खुलेगा उसमे value data के लिए बने हुवे बॉक्स में rundll32.exe shell32.dll,Control_RunDLL टाइप  करें या कॉपी  पेस्ट कर दें और ओके दबा दें ।     
हो गया काम ख़तम अब रजिस्ट्री विंडो को बंद करे और अपने कंप्यूटर डेस्कटॉप पर राईट क्लिक करे आप के डेस्कटॉप के राईट क्लीक में कंट्रोल पेनल का आप्शन नज़र आने लगेगा |

रजिस्ट्री को एडिट करना बहुत जोखिम भरा होता है एक छोटी सी गलती से आप का विंडो करप्ट हो सकता है इसलिए रजिस्ट्री एडिट बहुत धेयान और सावधानी से करे| 
ये ट्रिक विंडो 7 के लिए है| 



Senin, 16 April 2012

माई कंप्यूटर के राइट क्लीक मेन्यू में जोड़ें Add/Remove Programs का विकल्प|

अगर आप को अपने कंप्यूटर से किसी सॉफ्टवेर को हटाना होता है,डिलीट करना होता है तो आप कण्ट्रोल पेनल को खोलते है उसके बाद Add/Remove Programs के द्वारा डिलीट करते है ।
लेकिन अगर आप चाहे तो इस प्रक्रिया को थोडा और सुविधा जनक बना सकते हैं।कण्ट्रोल पेनल में जाने के बजाये आप अपने डेस्कटॉप पर बने माई कंप्यूटर के आईकन को राईट क्लिक करके Add/Remove Programs तक जा सकते है ।यानि माई कंप्यूटर के राईट क्लिक में Add/Remove Programs का आप्शन जोड़ सकते हैं।
माई कंप्यूटर के राईट क्लिक में Add/Remove Programs का आप्शन जोड़ने के लिए सबसे पहले नोट पेड को खोले और फिर उसमे निचे दिया गया कोड कॉपी पेस्ट कर दें और किसी भी नाम से सेव करदें लेकिन अंत में .reg जरुर लगायें।

Windows Registry Editor Version 5.00
[HKEY_CLASSES_ROOT\CLSID\{20D04FE0-3AEA-1069-A2D8-08002B30309D}\shell\Add/Remove Programs\command]
@="control appwiz.cpl"

इस कोड को सेव करने के बाद आप के कंप्यूटर डेस्कटॉप पर एक आईकन बना हुवा मिलेगा उसको डबल क्लिक करे।डबल क्लिक करने से ये कोड आप के कंप्यूटर के रजिस्ट्री में जुड़ जायेगा और आप के माई कंप्यूटर के राईट क्लिक में Add/Remove Programs का आप्शन आ जायेगा ।

किसी भी परेशानी से बचने के लिए अपने कंप्यूटर के रजिस्ट्री का बेक-उप जरुर लेलें। 

    
    

Sabtu, 03 Maret 2012

आप के कंप्यूटर के लिए फ्री Registry cleaner सॉफ्टवेर ।

आप के कंप्यूटर के लिए एक फ्री रजिस्ट्री क्लीनर सॉफ्टवेर जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर के रजिस्ट्री में बने फालतू और बिना काम के इंट्री को डिलीट कर सकते है ।
ये सॉफ्टवेर 2 mb का है और फ्री है। 

Rabu, 29 Desember 2010

किसी भी कंप्यूटर के प्रोसेसर को अपने अनुसार बदला जा सकता है |

किसी भी कंप्यूटर के प्रोसेसर को अपने अनुसार बदला जा सकता है, जी हाँ ऐसा संभव है की कोई आपको पुराना या असेम्बल कंप्यूटर बेचते समय उल्लू बना सकता है।
ज्यादातर लोग प्रोसेसर , रैम आदि का पता "my computer properties" या फिर "system information" के द्वारा लगाते हैं और उस में दी गयी जानकारी पर यकीन कर के कंप्यूटर खरीद लेते हैं पर दोस्तों केवल इसी को देख कर कंप्यूटर न खरीदे, जिस व्यक्ति से या दुकान से आप कंप्यूटर खरीद रहे हैं उससे बिल अवश्य मांगें।

आईये देखते हैं की प्रोसेसर को केसे उच्च बताया जा सकता है।
सब से पहले start पर क्लिक करें फिर run खोलें और यहाँ लिखें regedit .
यानि आप को अपने कंप्यूटर के रजिस्ट्री को एडिट करना होगा |

hkey_local_machine > hardware > discription > system > centralprocessor > 0



अब सीधे हाथ (right hand ) की तरफ "processor name string" पर क्लिक करें और यहाँ जिस प्रोसेसर का नाम लिखना चाहें लिख सकते हैं उदाहरण के लिए intel(r) pentium(r) dual cpu t2330 @ 1.60ghz की जगह intel® core™ i3-330m processor @ 2.13ghz ; लिख सकते हैं |


इसके बाद आप "my computer properties" को खोल के देखें आपको आपके प्रोसेसर का नाम बदला हुआ मिलेगा।

Senin, 29 November 2010

आप के कंप्यूटर के लिए एक और फ्री रजिस्ट्री क्लीनर |

आप के कंप्यूटर के लिए एक और फ्री रजिस्ट्री क्लीनर "Wise Registry Cleaner" जिस कि सहायेता से आप अपने कंप्यूटर के रजिसट्री को क्लीन कर सकते है रजिस्ट्री में बनेवाले Error को फिक्स कर सकते है|



 "Wise Registry Cleaner" साइज़ में सिर्फ 1.67 Mb का है और इसको इंस्टाल करने कि भी ज़रूरत नहीं है क्यों कि ये पोर्टेबल सॉफ्टवेर है जिसको आप अपने पेन ड्राइब में भी सेव और इस्तेमाल कर सकते हैं|

Jumat, 08 Oktober 2010

Windows Media Player के Title Bar में अपना नाम लिखें |

अगर आप चाहे तो अपने विंडो मिडिया प्लेयर के टाइटिल बार को बदल के वहा अपना नाम लिख सकते हैं |
तो आईये देखे कि इस फालतू काम को कईसे पूरा किया जा सकता है................
सब से पहले START बटन को क्लिक कीजिये|
उसके बाद RUN को क्लिक कीजिये फिर खुले हुवे विंडो में Regedit लिख के ओके दबा दें|
आब निचे दिए हुवे रूट पर जाईये....
 HKEY_CURRENT_USER\Software\Policies\Microsoft
यहाँ एक नया key बनायें WindowsMediaPlayer के नाम से और उसके string value का नाम TitelBar रखें |

फोटो बड़ा करने के लिए फोटो को क्लिक करें 

अब Titlebar को डबल क्लिक कीजिये और उसके बाद खुलने वाली विंडो में value data के कॉलम में
आप अपना मनचाहा टेक्स्ट लिख दीजिए और फिर ओके दबा दे |
फोटो बड़ा करने के लिए फोटो को क्लिक करें 


आप का फालतू काम पूरा हुवा रजिस्ट्री से बाहर निकलिए और अपने विंडो मिडिया प्लेयर को खोल केअपने किये गए कारनामे को देखिये|
चेतावनी--- रजिस्ट्री में अगर कोई गडबड हुई तो समझ लीजिए आप का कंप्यूटर गया काम से,इसलिए अगर आप को इसकी जानकारी हो तभी आप इसको कीजियेगा या फिर अगर दूसरा कोई जानकर हो तो उसके मदद से कीजियेगा |

Popular Posts

 

© 2013 Tips Publies. All rights resevered. Designed by Templateism

Back To Top