क्या आप गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं अगर करते हैं तो इसमें एक सिस्टम है पासवर्ड को याद रखने का यानि आप जब किसी वेबसाइट में क्रोम के द्वारा लाग-इन करते हैं उदाहरण के लिए अगर आप facebook में login करते हैं तो email आईडी और पासवर्ड टाइप करने के बाद जब आप ओके दबाते हैं तो ब्राउसर में एक सन्देश आता है की "इस साईट के लिए पासवर्ड को सेव किया जाये yes और no ?" अगर आप यहाँ yes को क्लिक करदेंगे तो उसके बाद कभी भी जब आप facebook खोलेंगे तो आप को login करने के लिए आईडी और पासवर्ड डालने की ज़रूरत नहीं होगी !बहुत से लोग ऐसा करते हैं बार बार आईडी और पासवर्ड को टाइप करने से बचने के लिए ! लेकिन ऐसा करना ठीक नहीं है ये बहुत खतरनाक साबित हो सकता है क्यों की क्रोम में सेव किये गए किसी भी पासवर्ड को कोई भी जो आप के कंप्यूटर को इस्तेमाल कर सकता है वो देख सकता है !कई लोग सोचते हैं की पासवर्ड जब हम सेव करते हैं तो वो दीखता तो है नहीं ज़यादा से ज़यादा स्टार की शकल में दीखता है उससे कोई क्या समझ पायेगा !लेकिन ऐसा है नहीं अगर कोई चाहे तो ब्राउसर में सेव पासवर्ड को बहुत आसानी से देख सकता है !
क्रोम ब्राउसर में सेव पासवर्ड को देखने के लिए अपने ब्राउसर के एड्रेस बाए में chrome://settings/passwords टाइप करें या यहाँ से कॉपी पेस्ट करदें और फिर ओके दबा दें !उसके बाद आप के सामने वो सारे सेव किये हुवे पासवर्ड होंगे जो आप ने इस ब्राउसर में सेव किया था !
क्रोम ब्राउसर में सेव पासवर्ड को देखने के लिए अपने ब्राउसर के एड्रेस बाए में chrome://settings/passwords टाइप करें या यहाँ से कॉपी पेस्ट करदें और फिर ओके दबा दें !उसके बाद आप के सामने वो सारे सेव किये हुवे पासवर्ड होंगे जो आप ने इस ब्राउसर में सेव किया था !
0 komentar:
Posting Komentar