Tampilkan postingan dengan label window 7. Tampilkan semua postingan
Tampilkan postingan dengan label window 7. Tampilkan semua postingan

Jumat, 20 September 2013

CustomExplorerToolbar is small utility for Windows 7.

CustomExplorerToolbar एक छोटा लेकिन बहुत उपयोगी सॉफ्टवेर है उनके लिए जो अपने कंप्यूटर में विंडो 7 इस्तेमाल करते हैं इस सॉफ्टवेर के द्वारा कंप्यूटर के विंडो एक्स्प्लोरर के टूल बार में Copy, Cut, Paste, Select All जेसे और बहुत सारे बटन को जोड़ा जा सकता है!


इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने के बाद ओपन करें और फिर खुले हुवे विंडो में आप जिस जिस बटन को अपने कंप्यूटर के विंडो एक्स्प्लोरर में जोड़ना चाहते हैं उसके आगे बने बॉक्स को टिक करदें और फिर निचे 
Do It ! को क्लिक करदें !




CustomExplorerToolbar सिर्फ विंडो 7 के लिए है ! डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें !





Minggu, 28 Juli 2013

विंडोज 7 का सिस्टम बैकअप लेने का तरीका !

सिस्टम का बैकअप बनाने का मतलब होता है की आपके कंप्यूटर में मौजूद ऑपरेटिंग सिस्टम समेत तमाम फाइलों की एक अलग कॉपी तैयार करना, जिसे सिस्टम इमेज कहा जाता है!अगर कभी आप के कंप्यूटर या लैपटॉप में किसी तरह की कोई परेशानी आ जाये तो इसे रीस्टोर कर फिर से आपके कंप्यूटर को पुरानी स्थिति में लाया जा सकता है! सिस्टम इमेज को बनाने के बाद किसी भी दूसरी ड्राइव,पार्टीशन, हार्ड डिस्क, सीडी, डीवीडी, यूएसबी ड्राइव में रखा जा सकता है! 



किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप का बैकअप बनाने के लिए जरूरी है कि आपकी ड्राइव NTFS फाइल सिस्टम के जरिए फॉरमैट की गई हो! विंडोज में हार्ड डिस्क के पाटीर्शन को दो अलग-अलग फाइल सिस्टमों में फॉरमैट करने की सुविधा मौजूद है! ये हैं- FAT और NTFS फाइल सिस्टम! हालांकि आजकल करीब-करीब सभी लोग बेहतर और नए NTFS फाइल सिस्टम का ही प्रयोग करते हैं क्योंकि उसमें डेटा की सुरक्षा, एक्सेस और बैकअप की आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं!

कंप्यूटर या लैपटॉप का बैक-अप बनाने के लिए सबसे पहले स्टार्ट बटन दबाकर Control Panel पर जाएं और फिर वह System and security पर क्लिक करके Backup Your Computer को क्लिक करें!उसके बाद बाईं तरफ दिख रहे विकल्पों में Create a System Image पर क्लिक करें और फिर यहां पूछी गई जानकारियां देते हुए आगे बढ़ते रहें अंत में आपसे बैकअप इमेज को स्टोर करने की जगह के बारे में पूछा जाएगा! यहां अपने कंप्यूटर की कोई भी ड्राइव या एक्सटर्नल ड्राइव (सीडी, डीवीडी, एक्सटर्नल हार्ड डिस्क, यूएसबी ड्राइव आदि) चुन सकते हैं।अब Start Backup बटन दबाएं! प्रोसेस शुरू हो जाएगी। थोड़ी देर में Windows Image Backup नाम के फोल्डर में सिस्टम इमेज तैयार हो जाएगी! अगर आप ने पहले से कोई सिस्टम इमेज को बना के सेव कर रखा है तो नई इमेज बनने पर पुरानी इमेज डिलीट हो जाएगी!

अगर आप बार-बार खुद बैकअप लेने के झंझट से बचना चाहते हैं तो विंडोज 7 में Automatic Backup का तरीका भी है!ऑटोमैटिक बैकअप सेट करने का तरीका !

सब से पहले Start बटन दबाकर Control Panel खोलें और फिर System and Security पर क्लिक करें! फिर Back and Recovery को क्लिक करें!अब नयी खुलने वाली विंडो में दाईं तरफ ऊपर दिए Setup Backup पर क्लिक करें!अब एक नया डायलॉग बॉक्स खुलेगा, जिसमें पूछा जाएगा कि आप अपने सिस्टम के बैकअप को कहां रखना(सेव करना) चाहेंगे। यहां अपनी पसंदीदा जगह बताएँ! इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप अपने बैकअप में क्या-क्या शामिल करना चाहेंगे। यहां एक विकल्प Let Windows Choose भी है। आम यूजर्स को इसे चुनना चाहिए। अगर आपको अडवांस्ड जानकारी है तो दूसरा विकल्प चुनकर मनपसंद सामग्री को बैकअप करने का निर्देश दे सकते हैं! अब Review your backup settings के तहत आपसे चुनी हुई सेटिंग्स की पुष्टि करने को कहा जाएगा! यहां दिए Schedule विकल्प के तहत आप यह तय कर सकते हैं कि आपके सिस्टम का बैकअप कितनी जल्दी लिया जाए- रोजाना, हफ्तावार या महीने के आधार पर! बैक अप लेने का वक़्त भी अगर आप चाहे तो वह भी आप सेट कर सकते हैं! अगर आप ने उपर बताये गाये सारे प्रक्रिया को ठीक से किया है तो Save Settings and Run Backup बटन पर क्लिक करें!  बैकअप की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी! इसके बाद आपके बताए Schedule के लिहाज से हर बार बैकअप होता रहेगा!








Minggu, 31 Maret 2013

कंप्यूटर में इंस्टाल विंडो के वर्सन को जानने का आसान तरीका ।

आप के कंप्यूटर या लैपटॉप में इंस्टाल विंडो का वर्सन अगर आप को मालूम नहीं है तो एक बहुत ही आसान तरीका है जिसके द्वारा आप किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में इंस्टाल विंडो के वर्सन को जान सकते हैं । 
सबसे पहले रन बॉक्स को खोलें ,रन बॉक्स को खोलने के लिए विंडो बटन और R को एक साथ दबाएँ । रन बॉक्स खुलने के बाद उसमे winver टाइप करे और इंटर दबा दें ।




इंटर दबाने के बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा जिसमे आप के कंप्यूटर में इंस्टाल विंडो के वर्सन की पूरी जानकारी होगी ।







Jumat, 08 Maret 2013

इन्टरनेट जगत में इससे अच्छी वेबसाइट मैंने दूसरी नहीं देखि

अगर आप को कंप्यूटर या कंप्यूटर से सम्बंधित जानकारी हिंदी में चाहिए तो आप इस वेबसाइट पर जाएँ ।इस वेबसाइट पर कंप्यूटर से सम्बंधित लगभग 200 विडियो अपलोड हैं वो भी हिंदी में । यहाँ कंप्यूटर की सारी  जानकारी हिंदी में विडियो के द्वारा दी गयी है । ये वेबसाइट उन छात्रों के लिए भी बहुत उपयोगी है जो कंप्यूटर के बारे में नहीं जानते हैं । इन्टरनेट जगत में इससे अच्छी वेबसाइट मैंने दूसरी नहीं देखि है जहा कंप्यूटर की बेसिक जानकारी को विडियो के द्वारा हिंदी में इतने अच्छे तरीके से समझाया गया हो ।इस वेबसाइट को कम से कम एक बार ज़रूर देखना चाहिए। 

वेबसाइट की एक झलक---------------

  • कंप्यूटर के मूलतत्व

    BASICS OF A COMPUTER

    कंप्यूटर क्या होता है?What is a Computer?
    कंप्यूटर के मूलतत्व और कैसे प्रयोग करें कुंजीपटल ?Basic Parts & How to use Keyboard?
    कैसे प्रयोग करें कंप्यूटर माउस ?How to use Mouse?
    कंप्यूटर हार्डवेयर के मूल भागComputer Hardware Basic Parts
    कंप्यूटर हार्डवेयर पोर्ट्स और बटन्सComputer Hardware Ports and Buttons

  • विंडोस XP

    WINDOWS XP

    विंडोस XP डेस्कटॉपWindows XP Desktop?
    कैसे कंप्यूटर प्रोग्राम और इंटरनेट एक्सप्लोरर खोलेंHow to Launch Programs & Internet Explorer?
    जानिए विंडोस XP की विंडो कीGetting familiar with Windows XP Window?


  • विंडोस 7

    WINDOWS 7

    एरो विशेषताAero Features
    कार्य केंद्र सुरक्षा सेट्टिंग्सAction Centre Security Settings
    डेस्कटॉप और गैजेटDesktop & Gadget


  • इंटरनेट

    INTERNET

    क्या है इंटरनेट ?What is Internet?
    इंटरनेट के प्रयोगUses of Internet?
    इंटरनेट से कैसे जुड़ें ?How to connect to Internet?


Kamis, 27 September 2012

5 mb का सॉफ्टवेर, ये विंडो XP ,VISTA और 7 को सपोर्ट करता है |

अगर आप ब्लॉग लिखते हैं तो ये सॉफ्टवेर आप के बहुत काम आ सकता है |हर ब्लॉगर अपने ब्लॉग के लिए खास कर के तकनिकी ब्लॉगर किसी पोस्ट को जब लिखते हैं तो उसमे कई बार अपनी बात को समझाने के लिए इस्क्रिन शूट का सहारा लेते हैं | किसी वेब पेज या डेस्कटॉप के किसी हिस्से का इस्क्रिन शूट लेने के कई तरीके हैं और इन्टरनेट पर भी कई सॉफ्टवेर उपलब्ध हैं जिनके द्वारा इस्क्रिन शूट बहुत आसानी से लिया जा सकता है | 




आज मै आप को एक ऐसे सॉफ्टवेर के बारे में बताने जा रहा हु जिसके द्वारा आप किसी भी वेब पेज या डेस्कटॉप के हिस्से का इस्क्रिन शूट बहुत ही आसानी से ले सकते हैं |इस्क्रिन शूट के आलावा इस सॉफ्टवेर में इस्क्रिन रूलर ,मेगनिफायेर,कलर पीकर भी है और आप इस सॉफ्टवेर के द्वारा अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के वेब केम का भी इस्क्रिन शूट ले सकते हैं |कुल मिला के ये एक बहुत ही उपयोगी सॉफ्टवेर हैं | ये 5 mb का सॉफ्टवेर है और ये विंडो XP ,VISTA और 7 को सपोर्ट करता है |


डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।


Sabtu, 22 September 2012

आप के की बोर्ड का caps lock बंद है या चालू है?

जब आप किसी कंप्यूटर या लैपटॉप में caps lock को या num lock को चालू या बंद करते हैं तो डेस्कटॉप पर एक इंडिकेटर आप को एस्टेट्स बता है की आभी आपने caps lock को चालू किया है या बंद किया है |लेकिन कुछ ऐसे भी की बोर्ड हैं जिन में ये सुविधा नहीं होती है ज़यादातर बिना तार वाले की बोर्ड में मेने पिछले हफ्ते एक नया वायर-लेस की-बोर्ड और माउस ख़रीदा लेकिन उसमे परेशानी ये है की हम को बिना टाइप किये हुवे ये पता नहीं चल पता है की मेरे की बोर्ड का caps lock बंद है या चालू है|




बहुत खोजने के बाद मुझे इस समस्या का समाधान मिल गया Keyboard LED नाम के सॉफ्टवेर के द्वारा | ये सॉफ्टवेर हम को ये बताता है की मेरे की बोर्ड का caps lock ऑन है या ऑफ है,num lock ऑन है या ऑफ है | ये साइज़ में बहुत छोटा सिर्फ 510 kb का सॉफ्टवेर है और इस्तेमाल में बहुत ही आसन है | इस सॉफ्टवेर को इंस्टाल करने के बाद इसके मेन विंडो में लिखे automatically run startup के आगे बने बॉक्स को ज़रूर टिक करदें | ये सॉफ्टवेर विंडो XP,Vista और 7 के लिए है ।


Keyboard LED को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।


Minggu, 09 September 2012

क्या आप का कंप्यूटर जिप फाइल को सर्च नहीं कर पाता है ?

हम जब अपने कंप्यूटर में किसी फाइल या फोल्डर को सर्च करते हैं तो जिप फोल्डर को हमारा कंप्यूटर नहीं सर्च कर पाता है |अगर आप चाहते है की आप के कंप्यूटर के सर्च रिजल्ट में जिप फोल्डर भी शामिल हो तो इसके लिए आप को अपने कंप्यूटर के फोल्डर सेटिंग में थोडा बदलाव करना होगा |

सबसे पहले आप स्टार्ट और फिर कंट्रोल पेनल को खोलिए |उसके बाद फोल्डर आप्शन को क्लिक कीजिये |



फोल्डर आप्शन को क्लिक करने के बाद एक नया विंडो खुलेगा उसमे उपर टब में सर्च को क्लिक कीजिये और फिर उसी विंडो में निचे "include compressed zip file" के आगे बने बॉक्स को टिक कर दीजिये |   



और फिर ओके और अप्लाई दबा दीजिये हो गया काम ख़तम अब आप के कंप्यूटर के सर्च रिसल्ट में जिप फाइल भी शामिल होगा ।

Rabu, 05 September 2012

विंडो को बिना मिनीमाईज़ किये हुवे आप अपने कंप्यूटर के डेस्कटॉप पर जा सकते हैं |

कंप्यूटर डेस्कटॉप पर खुले हुवे किसी भी विंडो को बिना मिनीमाईज़ किये हुवे आप अपने कंप्यूटर के डेस्कटॉप पर जा सकते हैं या डेस्कटॉप पर बने हुवे किसी भी फाइल ,फोल्डर को ओपन कर सकते हैं |
इसके लिए आप सबसे पहले अपने डेस्कटॉप के टास्कबार को राईट क्लिक करें और फिर प्रोपर्टी को क्लिक करें 
इसके बाद एक नया विंडो खुलेगा उसमे उपर टेब में टूलबार को क्लिक करें और फिर डेस्कटॉप के आगे बने बॉक्स को टिक करदें और ओके दबा दें |





इन सब को करने के बाद निचे टास्कबार में घडी के बाजु में एक आईकन बना मिलेगा और वह डेस्कटॉप लिखा होगा अब आप जब भी उसको क्लिक करेंगे आप के डेस्कटॉप का हर फाइल और फोल्डर आप को खुले हुवे विंडो के उपर ही नज़र आएगा |

Kamis, 30 Agustus 2012

डेस्कटॉप पर clear clipboard का शर्ट-कट बनाने का तरीका |

किसी भी कंप्यूटर के क्लिप बोर्ड में बहुत सारा डाटा जमा होता रहता है जिसका इस्तेमाल हम नहीं के बराबर करते हैं धीरे धीरे ये डाटा हमारे कंप्यूटर में बहत सारा जगह घेर लेता और हमारे कंप्यूटर की स्पीड भी इससे प्रभावित होती है इस लिए इसको समय-समय पर क्लीन करते रहना चाहिए ।
क्लिप बोर्ड को क्लीन करने का सबसे अच्छा तरीका है की आप इसके लिए एक शोर्ट-कट अपने डेस्कटॉप पर बना लें और समय-समय पर उसके द्वारा क्लिप बोर्ड को क्लीन करते रहे ।

सब से पहले अपने कंप्यूटर डेस्कटॉप के किसी खाली जगह पर राईट क्लिक करें और फिर new और short cut को क्लिक करें|





अब आप के सामने एक नया विंडो खुलेगा उसमे आप निचे लिखा हुवा कोड टाइप करें और नेक्स्ट दबा दें |
cmd /c “echo off | clip”


नेक्स्ट दबाने के बाद शर्ट-कट फोल्डर का नाम लिखने का आप्शन आएगा उसमे आप clear clipboard टाइप करें और निचे फिनिश बटन को क्लिक करे ।


फिनिश को क्लिक करने के बाद आप के डेस्कटॉप पर एक आईकन दिखेगा clear clipboard के नाम का|
अब आप को इस शर्ट-कट के आईकन को बदलना है इसके लिए आप शर्ट-कट को राईट क्लिक करें और फिर प्रोपर्टी को क्लिक करें ।


प्रोपर्टी को क्लिक करने के बाद एक नया विंडो खुलेगा उसमे उपर के टेब में शर्ट-कट को क्लिक करे और फिर निचे लिखे change icon को क्लिक करें ।change icon को क्लिक करने के बाद एक और छोटा सा विंडो खुलेगा उस विंडो के एड्रेस बार में निचे लिखा हुवा कोड टाइप या कॉपी पेस्ट कर के इंटर दबा दें । 

%SystemRoot%\system32\shell32.dll


इंटर दबाने के बाद उस छोटे विंडो में बहुत सारे आईकन नज़र आयेंगे उसमे से आप अपने पसंद के आईकन को खोज के सलेक्ट करें और फिर ओके दबा दें ।






Sabtu, 25 Agustus 2012

इन्टरनेट एक्स्प्लोरर खुलने की जगह कंप्यूटर शटडाउन हो जायेगा |

आप इस छोटे से ट्रिक की मदद से अपने दोस्तों को थोड़ी देर के लिए परेशान कर सकते है |
आप को इसके लिए जायद कुछ नहीं करना है बस एक शटडाउन शर्ट-कट अपने डेस्कटॉप पर बनाना है जिसका नाम अपने अनुसार कुछ भी रख सकते है और उसके फोल्डर आईकन को भी अपने अनुसार सेट कर सकते हैं |
उदाहरण के लिए आप अपने डेस्कटॉप पर एक शटडाउन शर्ट-कट बनाये जिसका नाम इन्टरनेट एक्स्प्लोरर रखे और उसका फोल्डर आईकन बदल के इन्टरनेट एक्स्प्लोरर का आईकन लगा दे ,बस हो गया आप का काम |अब अगर कोई और या आप का कोई दोस्त इन्टरनेट सरफ़िंग के लिए इन्टरनेट एक्स्प्लोरर के आईकन को क्लिक करेगा तो इन्टरनेट एक्स्प्लोरर खुलने की जगह कंप्यूटर शटडाउन हो जायेगा |

तो आईये देखे की इस महान काम को केसे अंजाम दिया जा सकता है |

सब से पहले अपने कंप्यूटर डेस्कटॉप के किसी खली जगह पर राईट क्लिक करें और फिर new और short cut को क्लिक करें|



अब आप के सामने एक नया विंडो खुलेगा उसमे आप निचे लिखा हुवा कोड टाइप करें और नेक्स्ट दबा दें |
C:\WINDOWS\system32\shutdown.exe -r -t 00



नेक्स्ट दबाने के बाद शर्ट-कट फोल्डर का नाम लिखने का आप्शन आएगा उसमे आप Internet Explorer टाइप करें और निचे फिनिश बटन को क्लिक करे ।     


फिनिश को क्लिक करने के बाद आप के डेस्कटॉप पर एक आईकन दिखेगा Internet Explorer के नाम का अगर  आप इस शोर्ट-कट को क्लिक करेंगे तो आप का कंप्यूटर शटडाउन हो जायेगा ।
अब आप को इस शोर्ट-कट के आईकन को बदलना है इसके लिए आप शोर्ट-कट को राईट क्लिक करें और फिर प्रोपर्टी को क्लिक करें ।


प्रोपर्टी को क्लिक करने के बाद एक नया विंडो खुलेगा उसमे उपर के टेब में शर्ट-कट को क्लिक करे और फिर निचे लिखे change icon को क्लिक करें ।


Change Icon को क्लिक करने के बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा उसमे आप इन्टरनेट एक्स्प्लोरर के आईकन को खोज के सलेक्ट करें और फिर ओके दबा दें ।


हो गया आप का काम ख़तम अब आप के डेस्कटॉप पर एक शोर्ट-कट आईकन दिखेगा जो बिलकुल इन्टरनेट एक्स्प्लोरर के शोर्ट-कट की तरह दिखाई देगा अगर आप के डेस्कटॉप पर पहले से इन्टरनेट एक्स्प्लोरर का कोई आईकन है तो उसको डिलीट करदें ।


अब आप के द्वारा बनाये गए इन्टरनेट एक्स्प्लोरर को कोई क्लिक करेगा तो कंप्यूटर अपने आप शर्ट डाउन हो जायेगा ।

Jumat, 11 Mei 2012

कंप्यूटर के ड्राईब को हाईड करे बिना किसी सॉफ्टवेर के मदद से|

अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के ड्राईब को दुसरो के नजरो से छुपाना चाहते है उनको हाईड करना चाहते है तो आप इस काम को बहुत ही आसानी से बिना किसी सॉफ्टवेर के कर सकते है|
निचे बताई गयी प्रक्रिया को करने के बाद आप जब माय कंप्यूटर को खोलेंगे तो वहा आप को एक भी ड्राईब नहीं नज़र आएगा|
कंप्यूटर के ड्राईब को हाईड करने के लिए सब से पहले रन बॉक्स को खोले,रन बॉक्स को खोलने के लिए आप विंडो+R बटन को दबा के भी खोल सकते हैं|
रन बॉक्स खोलने के बाद उस में gpedit.msc टाइप करें और ओके दबा दें |
ओके दबाने के बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा उस में आप बायीं ओर के पेनल में User Configuration > Administrative Templates > Windows Component > Windows Explorer को क्लिक करे |


Windows Explorer को अंत में आप डबल क्लिक करें |डबल क्लिक करने के बाद दाई ओर के पेनल को एस्क्रोल करे वहा आप को Hide these specified drives in My Computer लिखा हुवा मिलेगा उसको डबल क्लिक करे|       

Hide these specified drives in My Computer को डबल क्लिक करने पर एक दूसरा विंडो खुलेगा उसमे उपर लिखे enable के आगे बने बॉक्स को टिक करदें ओर फिर निचे ओके को दबा दें| 

हो गया काम ख़तम ये सब करने के बाद जब आप अपने डेस्कटॉप पर माय कंप्यूटर को क्लिक कर के खोलेंगे तो वहा आप को आप के हार्ड डिस्क का एक भी ड्राईब नज़र नहीं आएगा|
और जब आप को अपने ड्राईब दुबारा देखना हो उनको अन-हाईड करना हो तो आप उपर दिए गए प्रक्रिया को दुबारा कीजिये और अंत में notconfigured के आगे टिक कर दीजिये |

Selasa, 24 April 2012

"delete confirmation box" को डिसेबल करने का तरीका|

जब आप अपने कंप्यूटर में किसी फाइल या फोल्डर को डिलीट करते हैं तो एक पॉप अप विंडो खुलता है जिसमे आप के कंप्यूटर द्वारा आप से पुछा जाता है की आप इस फाइल या फोल्डर को डिलीट करना चाहते हैं।
अगर आप चाहे तो इस पॉप अप विंडो को बंद कर सकते हैं यानि जब आप किसी फाइल को डिलीट कीजिये गा तो आप के सामने पॉप अप विंडो नहीं खुलेगा बल्कि आप के द्वारा डिलीट किये जाने वाला फोल्डर डिलीट हो के ऋ सयिकिल बिन में चला जायेगा ।
पॉप अप विंडो को बंद करने के लिए सबसे पहले रिसयिकिल बिन को सलेक्ट करे और फिर राईट क्लिक करके प्रोपर्टी को क्लिक कीजिये ।


प्रोपर्टी को क्लिक करने के बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा उसमे "display delete confirmation dialog" लिखा होगा उसके आगे बने बॉक्स को अन चेक करदें और फिर ओके दबा दें।

     

Jumat, 03 Februari 2012

डेस्कटॉप पर खुले हुवे सारे विंडो को एक क्लिक में मिनीमाईज करें |

अगर आप अपने विंडो 7 के डेस्कटॉप पर खुले हुवे सारे विंडो को एक साथ मिनीमाईज करना चाहते है तो अपने डेस्कटॉप के टास्कबार में दाहिने तरफ बिलकुल कोने में कर्सर ले जा के क्लिक करे ।


क्लिक करने के बाद आप के डेस्कटॉप पर खुले हुवे सारे विंडो मिनीमाईज हो जायेंगे। और अगर आप खुले हुवे विंडो को मिनीमाईज नहीं करना चाहते है बल्कि आप अपने डेस्कटॉप पर होने वाले किसी गति विधि को देखना चाहते है तो अपने कर्सर को टास्क बार के दाहिने कोने में ले जाये लेकिन क्लिक न करे,आप को आप का डेस्कटॉप दिख जायेगा और फिर आप जब कर्सर वह से हटाएंगे तो आप का खुला हुवा विंडो वापस दिखाई देने लगेगा ।

Minggu, 29 Januari 2012

विंडो 7 में लाग इन पासवर्ड के आप्शन को बंद करने का तरीका |

जब आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को स्टार्ट करते हैं तो सब से पहले पासवर्ड डालने का पेज खुलता है जिसमे आप को पासवर्ड टाइप करना होता है और जब आप पासवर्ड टाइप करते है तब आप का कंप्यूटर या लैपटॉप खुलता है ।अगर आप अपना कंप्यूटर या लैपटॉप किसी को बिना इज़ाज़त इस्तेमाल नहीं करने देना चाहते है तो फिर पासवर्ड का आप्शन ठीक है लेकिन अगर आप का कंप्यूटर या लैपटॉप आप के अलावा कोई दूसरा इस्तेमाल नहीं करता है तो आप पासवर्ड के आप्शन को बंद कर सकते हैं यानि स्टार्ट बटन को दबाने के बाद सीधा आप का डेस्कटॉप खुल जायेगा।
पासवर्ड के आप्शन को बंद करने के लिए सबसे पहले स्टार्ट बटन को क्लिक करें और रन को क्लिक करें और फिर खुले हुवे रन विंडो के सर्च बॉक्स में control userpasswords2 टाइप करके ओके दबा दें।


ओके दबाने के बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा उसमे बायीं तरफ उपर की ओर user को क्लिक करें ।


 User को क्लिक करने के बाद निचे लिखे हुवे Users must enter a user name and password to use this computer के आगे बने हुवे बॉक्स को अन चेक करदें और फिर निचे ओके दबा दें ।
इसके बाद जब आप अपने कंप्यूटर को स्टार्ट करेंगे तो पासवर्ड का आप्शन नहीं आएगा और अगर आप फिर पासवर्ड का आप्शन चाहते है तो यही प्रक्रिया आप्नाये और फिर Users must enter a user name and password to use this computer के आगे बने हुवे बॉक्स को टिक करदें ।

Selasa, 24 Januari 2012

विंडो 7 का बैकअप सी-डी बनाने का तरीका |

अगर आप के कंप्यूटर में विंडो 7 इंस्टाल है और आप के पास उसका सी-डी नहीं है तो आज ही उसका बैकअप सी-डी बना लें।क्योकि अगर कभी आप के विंडो में कोई परेशानी आ जाये और आप का कंप्यूटर बूट नहीं हो पाए तो आप बैकअप सी-डी की सहयेता से अपने विंडो को ठीक कर सके ।और अगर आप के पास अपने विंडो की सी-डी है तो फिर कोई चिंता की बात नहीं ।
विंडो 7 का बैकअप सी-डी बनाने के लिए सब से पहले स्टार्ट बटन को क्लिक करें और फिर रन को क्लिक करें ।
रन को क्लिक करने के बाद खुले हुवे विंडो के सर्च बॉक्स में recdisc.exe टाइप करें और फिर ओके दबा दें ।


   
recdisc.exe टाइप करके ओके करने के बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा उसमे Create disc को क्लिक करना है लेकिन Create disc को क्लिक करने से पहले अपने सी-डी ड्राईव में एक ब्लैंक सी-डी डाल दे।    


थोड़ी देर में आप का बैकअप सी-डी बन के तयार हो जायेगा जिसका इस्तेमाल आप अपने विंडो के करप्ट होने या फिर किसी और परेशनी के वक़्त कर सकते है ।  

Jumat, 06 Januari 2012

अपनी कंप्यूटर में होने वाले प्रोब्लम को रिकार्ड करें|बिना किसी सॉफ्टवेर के |

अगर आप के पास विंडो 7 है और उसमे किसी तरह की कोई परेशानी आ गयी है जिसको आप हल नहीं कर पा रहे हैं तो परेशान होने की बात नहीं है ,क्यों की विंडो 7 में एक नया फीचर है PSR (प्रोबलम स्‍टेप्‍स रिकार्डर), जी हा PSR की सहयेता से आप अपने कंप्यूटर के परेशानी को रिकार्ड कर के अपने किसी दोस्त या कंप्यूटर के जानकार को मेल कर सकते है और अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं |
सब से पहले स्टार्ट बटन को क्लिक करें और फिर रन को क्लिक करें उसके बाद खुले हुवे रन बॉक्स में PSR टाइप करें और ओके दबा दें | 

ओके दबाने के बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा जिस में स्टार्ट रिकार्ड और स्टॉप रिकार्ड लिखा होगा जब आप को रिकार्डिंग शुरू करना हो तो आप "स्टार्ट रिकार्ड" को क्लिक करदें और जब बंद करना हो तो "स्टॉप रिकार्ड" को क्लिक के दें| 


रिकार्डिंग शुरू करने से पहले आउट पुट फोल्डर यानि आप ने जो रिकार्डिंग की है वो कहा सेव होगा सेट करना होगा उसके लिए आप खुले हुवे विंडो में दाहिने तरफ कोने में तीर जेसे दिखने वाले आईकन को क्लिक करे और फिर अपना फोल्डर सलेक्ट करलें|य‍ह रिकार्डिंग जिप मोड में MHTML डॉक्‍युमेन्‍टस के नाम से होती है|
         

Selasa, 03 Januari 2012

आप के कंप्यूटर के लिए बेहतरीन सॉफ्टवेर |

अगर आप अपने विंडो ७ कंप्यूटर के एक्स्प्लोरर टूल बार में  Copy, Cut, Paste, Select All, की तरह और भी दुसरे बटन को जोड़ना चाहते है तो आप के लिए एक छोटा सा सॉफ्टवेर है "CustomExplorerToolbar" जी हा आप इस सॉफ्टवेर की मदद से अपने विंडो ७ के एक्स्प्लोरर टूल बार में बहुत सारे आप्शन जोड़ सकते हैं |





Minggu, 25 Desember 2011

Window 7 में My Documents का लोकेशन बदलने का तरीका |

किसी भी कंप्यूटर में My Documents, "C" Drive में होता है लेकिन अगर आप के पास Window 7 है तो आप My Documents का लोकेशन बदल सकते है अगर आप के "C" Drive में जगह की कमी है तो आप My Documents को किसी दुसरे Drive में शिफ्ट कर सकते है| 
Window 7 में My Documents का लोकेशन बदलने का तरीका------------
सबसे पहले अपने डेस्कटॉप से My Computer > "C" Drive > Users > Users name को क्लिक करें|
और खुले हुवे विंडो में My Documents को सेलेक्ट करके राईट क्लिक करें और प्रोपर्टी को क्लिक करें |  


  
प्रोपर्टी को क्लिक करने के बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा उसमे दायीं ओर उपर के टेब से लोकेशन को क्लिक करें
लोकेशन को क्लिक करने के बाद उसी विंडो में निचे की ओर Move को क्लिक करे|
Move को क्लिक करने के बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा जिस में आप को अपना Drive या फोल्डर सेलेक्ट करना होगा जहा आप My Documents को शिफ्ट करना चाहते हैं|      


Drive या फोल्डर सेलेक्ट करने के बाद अप्लाई ओर फिर ओके दबा दें|            


Rabu, 21 Desember 2011

"This Program Might Not Have Installed Correctly" को डिसेबल करें |

Window 7 में जब किसी नए सॉफ्टवेर को इंस्टाल किया जाता है तो कई बार एक सन्देश आता है "This Program Might Not Have Installed Correctly" हालाँकि इस सन्देश से हमारे कंप्यूटर को कोई हानि नहीं होता है लेकिन फिर भी कई लोग ये चाहते है की उनके कंप्यूटर में ये सन्देश न आये |




"This Program Might Not Have Installed Correctly" सन्देश को अगर आप बंद करना चाहते है सब से पहले स्टार्ट बटन को क्लिक करें और फिर सर्च बॉक्स में services.msc टाइप करें और फिर खुले हुवे विंडो में services को क्लिक करें|

Services को क्लिक करने के बाद एक और विंडो खुलेगा उसमे एस्क्रोल करके “Program Compatibility Assistance Service” को सलेक्ट करें और फिर राईट क्लिक कर के Stop को क्लिक करें |

 
Stop को क्लिक करने के बाद दुबारा “Program Compatibility Assistance Service” को सलेक्ट करे और फिर राईट क्लिक करें और प्रोपर्टी को क्लिक करें,प्रोपर्टी को क्लिक करने के बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा उसमे जेनरल टेब को क्लिक करे और फिर निचे Startup Type के आगे Disabled को सलेक्ट करलें और ओके दबा दें|


अब अपने कंप्यूटर को री-स्टार्ट करलें,री-स्टार्ट करने के बाद आप के कंप्यूटर में "This Program Might Not Have Installed Correctly" का सन्देश कभी नहीं आएगा |
   

आईये बदले डिफाल्ट डैरेक्ट्री {C/Programe Files} को जहा कोई भी सॉफ्टवेर इंस्टाल होता है|

जब आप अपने Window 7 कंप्यूटर में कोई नया प्रोग्राम या सॉफ्टवेर इंस्टाल करते है तो वह  Drive C/Program Files में अपने आप सेव हो जाता है,जो की हमारे कंप्यूटर का डिफाल्ट ड्रईब है किसी भी अप्लिकेसन को सेव करने के लिए |
कभी होता ये है की आप अपने कंप्यूटर में बहुत सारा सॉफ्टवेर और अप्लिकेशन इंस्टाल करलेते है जिसकी वजह से C/Drive में इस्पेस ख़तम हो जाता है और फिर आप दूसरा कोई सॉफ्टवेर अपने कंप्यूटर में नहीं इंस्टाल कर पाते है|

लेकिन अगर आप चाहे तो इस डिफाल्ट डैरेक्ट्री यानि C/Program Files को बदल के इसके जगह कंप्यूटर के दुसरे ड्रईब को इस्तेमाल कर सकते है |

तो आईये देखे कईसे किया जा सकता है इस काम को............. 
इसके लिए कंप्यूटर के रजिस्ट्री में कुछ बदलाव करना पड़ेगा |
सब से पहले रन खोले और उसमे Regedit टाइप करे |
अब आपके सामने रजिस्ट्री विंडो खुली होगी जिसमे आप को निचे लिखे हुवे रूट तक जाना है |

-----> HKEY_LOCAL_MACHINE\SOFTWARE\Microsoft\Windows\CurrentVersion

आब दाए तरफ के पैनल में आप को ProgramFileDir लिखा हुवा दिखेगा इस को डबल क्लिक कीजिये अब इसकी वेलू को अपने पसंद के ड्रईब से बदल दीजिये|


यानि जहा C:\Program Files लिखा है उसकी जगह आप D:\Program Files या फिर जो आप चाहे वो रूट डाल सकते है|





Popular Posts

 

© 2013 Tips Publies. All rights resevered. Designed by Templateism

Back To Top