Tampilkan postingan dengan label tricks. Tampilkan semua postingan
Tampilkan postingan dengan label tricks. Tampilkan semua postingan

Selasa, 01 Oktober 2013

Computer में कोल्ड बूटिंग और वार्म बूटिंग किसे कहते हैं ?

कम्प्यूटर के ऑन होने पर मॉनीटर स्क्रीन पर डॉस प्रॉम्ट प्रदर्शित होने तक की प्रक्रिया को बूटिंग कहा जाता है!ऑपरेटिंग सिस्टम विन्डोज 95 और इसके बाद के संस्करणों में विन्डोज के खुलने तक की प्रक्रिया को बूटिंग कहते हैं 

बूटिंग दो तरह की होती है – 

कोल्ड बूटिंग--
जब कम्प्यूटर को उसके पावर स्विच के द्वारा ऑफ करने के बाद दुबारा ऑन करके बूट किया जाता है, तो इस प्रकार की बूटिंग को कोल्ड बूटिंग कहा जाता है! 

वार्म बूटिंग-- 
जब कम्प्यूटर को उसकी प्रोसेसिंग यूनिट के सामने वाले भाग पर दिए गए रीसेट बटन दबाकर अथवा ‘की-बोर्ड’ पर Ctrl, Alt और Del तीनों ‘कीज’ को एक साथ दबाकर बूट किया जाता है, तो इस प्रकार की बूटिंग को वॉर्म बूटिंग कहा जाता है! 






Senin, 02 September 2013

Dual Boot कंप्यूटर में किसी एक ऑपरेटिंग सिस्टम को केसे डिसेबल किया जाता है !

अगर किसी कंप्यूटर में दो ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टाल हो तो कंप्यूटर को स्टार्ट करते वक़्त आप्शन आता है की आप कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम स्टार्ट करना चाहते हैं !लेकिन कई बार ऐसा होता है की एक ऑपरेटिंग सिस्टम को डिलीट करने के बाद भी जब हम कंप्यूटर को स्टार्ट करते हैं तो वहा दो ऑपरेटिंग सिस्टम दिखाई देता है पहले की तरह ! इन दो ऑपरेटिंग सिस्टम में सिर्फ एक ही काम करता है जो इंस्टाल है जब की दुसरे को अगर क्लिक किया जाये तो वो स्टार्ट नहीं होगा क्यों की उसको डिलीट किया जा चूका है लेकिन कंप्यूटर की सेटिंग को बदला नहीं गया है इसलिए डिलीट करने के बाद भी दूसरा ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम वहा दिखाई देता है !
तो आईये देखें की ड्यूल बूट कंप्यूटर में किसी एक ऑपरेटिंग सिस्टम को केसे डिसेबल किया जाता है !


सबसे पहले Control Panel खोलें उसके बाद System को क्लिक करें और फिर खुले हुवे विंडो में दायीं तरफ advanced system settings लिखा होगा उसको क्लिक करें !


Advanced system settings को क्लिक करने के बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा उसमे Advanced को क्लिक करें और फिर उसी विंडो में Startup and recovery के सामने Setting टैब को क्लिक करें !


Setting को क्लिक करने के बाद एक नया विंडो खुलेगा उसमे पहला आप्शन जो Default operating system का है के निचे बने बॉक्स से आप उस ऑपरेटिंग सिस्टम को क्लिक कीजिये जिसको आप अपने कंप्यूटर में हमेशा इस्तेमाल करना चाहते हैं ! ऑपरेटिंग सिस्टम सलेक्ट करने के बाद ठीक उसके निचे Time to display list of opreting system लिखा होगा उसके आगे बने बॉक्स को अन-टिक या अन-चेक कर दीजिये फिर Ok दबा दें!
बाकि दुसरे विंडो में भी ओके कर दें,आप का काम ख़तम !अब आप जब अपने कंप्यूटर को री-स्टार्ट करेंगे तो पहले की तरह आप को ऑपरेटिंग सिस्टम सलेक्ट नहीं करना पड़ेगा ना ही आप को ऑपरेटिंग सिस्टम की कोई लिस्ट दिखाई देगी !





Sabtu, 31 Agustus 2013

क्या आप अपने कंप्यूटर के पीले-पीले फोल्डर को देख देख के बोर हो गए है ?

अगर आप अपने कंप्यूटर के पीले-पीले फोल्डर को देख देख के बोर हो गए हो तो आब आप अपने हिसाब से उनको बदल सकते है !
जिस फोल्डर के आइकन को बदलना हो पहले उसको सेलेक्ट कीजिये और फिर राईट क्लिक कर के उसके प्रोपर्टी को क्लिक करें !


प्रोपर्टी को क्लिक करने के बाद एक नया विंडो खुलेगा उसमे Costomize टैब और फिर निचे Change Icon को क्लिक करें !


Change Icon को क्लिक करने के बाद एक छोटा सा विंडो खुलेगा जिसमे बहुत सारे आईकन होंगें उनमे से आप को जो पसंद आये उसको क्लिक करदें और फिर निचे लिखे ok को क्लिक करदें !



हो गया आप का काम खत्म ! आप का पीले रंग का फोल्डर अब नए रूप में आप को नज़र आएगा !




Kamis, 29 Agustus 2013

छोटी सी बात है लेकिन है बहुत कमाल की ! आजमा के देख लीजिये !

अगर आप रोज कंप्यूटर पर ज़यादा देर तक एक ही जगह बैठ के काम करते हैं तो ये आप की सेहत के लिए ठीक नहीं है !लगातार बैठ के काम करने से बहुत तरह की परेशानी शुरू हो जाती है जिनमे से सबसे बुरा कमर दर्द,गर्दन दर्द और हाथ का दर्द है इनके आलावा आँखों में भी परेशानी हो सकती है ! इन सब परेशानी से बचने के लिए डॉक्टर कहते हैं की ज़यादा देर तक बैठ के काम मत करो ,पलकों को झपकाते रहो ,कुर्सी पर कमर को सीधा कर के बैठो या थोड़ी देर-देर में अपनी कुर्सी से उठ के घूम लिया करो !ये सारी बातें हर वो इन्सान जनता है जो बैठ के बहुत देर तक काम करता है लेकिन सब जानते बुझते हुवे भी कोई इन बातो पर अमल नहीं करता है या काम के दौरान इंतना वेयस्त हो जाता है की वो पलकों को झपकाना भूल जाता है या थोड़ी-थोड़ी देर में अपनी कुर्सी से उठ के टहलना भूल जाता है !अगर आप के साथ भी ये परेशानी है तो मै आप को इसका एक छोटा सा तरीका बता रहा हूँ जिसके द्वारा आप न चाहते हुवे भी अपनी कुर्सी से उठ जायेंगे!
जब आप काम करना शुरू करते हैं तो अपने कंप्यूटर टेबल पर एक पिने के पानी का भरा हुवा बोटल ले के बैठे और हर दस मिनट में एक घुट पानी पीते रहे फिर देखिये आप केसे आधे घंटे बाद अपने आप अपनी कुर्सी से उठ के बाथरूम खोजिएगा और इसी बहाने आप को एक छोटा ब्रेक भी मिल जायेगा और ज़यादा पानी पिने से आप की सेहत भी ठीक रहेगी ! इस बात से हँसी आती है और ये बहुत आम और छोटी सी बात है लेकिन है बहुत कमाल की ! आजमा के देख लीजिये !

 

Selasa, 27 Agustus 2013

अपने कंप्यूटर में लगे Graphic Memory की जानकारी लें, वो भी बिना सॉफ्टवेर के !

जब हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में किसी सॉफ्टवेर या गेम को इंस्टाल करते हैं तो कई बार कंप्यूटर के Graphic Memory के बारे में पूछा जाता है या फिर ये भी हो सकता है की आप जिस सॉफ्टवेर या गेम को अपने कंप्यूटर में इंस्टाल करना चाहते हैं उसके लिए एक निश्चित आकर(मेमोरी साइज़) का Graphic Memory Card आप के कंप्यूटर में होना चाहिए और अगर जब ऐसी कोई समस्या आये तो इसका सीधा सा समाधान ये है की सॉफ्टवेर या गेम को इंस्टाल करने से पहले ये देख लिया जाये की कंप्यूटर की Graphic Memory छमता कितनी है ? सॉफ्टवेर को चलने के लिए जितनी चाहिए उतनी है या नहीं ,अगर नहीं है तो सॉफ्टवेर या गेम को इंस्टाल करने से कोई लाभ नहीं होगा क्यों की वो ठीक से या पूरी तरह से काम नहीं करेगा !
किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में Graphic Memory की जानकारी लेने का सबसे आसान तरीका ये है!

सब से पहले Start बटन को क्लिक करें और फिर Run को क्लिक करें ! Run को खोलने के लिए आप Win+R बटन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं ! खुले हुवे Run Box में dxdiag.exe टाइप करे और Ok दबा दें !


Ok दबाने के बाद एक नया विंडो खुलेगा उसमे आप को आप के कंप्यूटर की पूरी जानकारी मिल जाएगी! Graphic memory की जानकारी के लिए उपर बने टैब में Display को क्लिक करें यहाँ आप को Approx Total Memory लिखा हुवा मिलेगा वही आप के कंप्यूटर का Graphic Memory डिटेल है !



Graphic Memory के आलावा यहाँ आप को आप के कंप्यूटर का मॉडल नंबर ,आप का कंप्यूटर किस कम्पनी का है,BIOS की जानकारी,RAM की जानकारी,भाषा की जानकारी और आप के कंप्यूटर में इंस्टाल Opreting System की जानकारी भी मिल जाएगी ! 





Kamis, 22 Agustus 2013

किसी website का shortcut आईकन बनाने का तरीका !

किसी भी वेबसाइट या वेब पेज का शर्ट-कट आप अपने डेस्कटॉप पर चाहें तो बहुत आसानी से बना सकते हैं !डेस्कटॉप पर किसी वेबसाइट का शर्ट-कट बनाने का फायेदा ये है की आप को बार बार इन्टरनेट ब्राउसर खोल के एड्रेस टाइप नहीं करना पड़ेगा या सेव किये गए बुक मार्क में खोजना नहीं पड़ेगा !सिर्फ एक क्लिक करना पड़ेगा डेस्कटॉप पर बने शर्ट-कट आईकन को और आप का वेबसाइट खुल जायेगा !इस तरह आप जितने वेबसाइट का चाहे शार्ट-कट बना सकते हैं और उन सब को एक वेब पेज नाम का फोल्डर बना के सेव कर लें और जब जिस वेबसाइट को खोलना हो उसके आईकन को क्लिक करदें !

वेबसाइट का शर्ट-कट आईकन बनाने का तरीका !

डेस्कटॉप के किसी खाली जगह पर राईट क्लिक करें और new को फिर Shortcut को क्लिक करें !


Shortcut को क्लिक करने के बाद एक नया window खुलेगा उसमे आप उस वेबसाइट का url एड्रेस टाइप करें जिसका शर्ट-कट आईकन बनाना हो और फिर नेक्स्ट दबा दें ! 


Next दबाने के बाद आगले window में वेबसाइट का नाम या आप shortcut को जो नाम देना चाहते हैं उसको टाइप कीजिये और फिर निचे Finish बटन को क्लिक कर दीजिये! 


Finish बटन को क्लिक करने के बाद आप के कंप्यूटर डेस्कटॉप पर आप को अपना बनाया हुवा वेबसाइट का shortcut आईकन दिखने लगेगा और आप जब इस आइकन को क्लिक कीजियेगा तो आप का वेबसाइट खुल जायेगा !










Rabu, 21 Agustus 2013

कंप्यूटर का एक मज़ेदार ट्रिक्स !

अगर आप को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के डेस्कटॉप पर बने सारे आईकन को छोटा या बड़ा करना हो तो आप right click और फिर view में जा के साइज़ को चुनते हैं !इसके आलावा भी एक मज़ेदार तरीका है जो बहुत लोग नहीं जानते हैं !


right click और फिर view में परेशानी ये है की इसके द्वारा सिर्फ 3 तरह के साइज़ को आप सलेक्ट कर सकते हैं और आप को उन्हीं में से किसी एक को सलेक्ट करना पड़ता है ! लेकिन जेसा मै उपर लिखा है की एक तरीका और हैं जिसके द्वारा आप अपने कंप्यूटर डेस्कटॉप पर बने सारे आईकन को अपने मनचाहा आकार तक छोटा या बड़ा कर सकते हैं वो भी बिना किसी सॉफ्टवेर या right click के,इसके लिए आप को ज़यादा कुछ नहीं करना है बस अपने की-बोर्ड के Ctrl बटन को दबा के रखे और माउस व्हील को आगे और पीछे एस्क्रोल करे !आगे एस्क्रोल करेंगे तो आईकन छोटे होंगें और पीछे एस्क्रोल करेंगें तो आईकन बड़े होंगें!
कर के देख लीजिये ! 


Rabu, 07 Agustus 2013

कंप्यूटर की पूरी जन्म कुंडली एक क्लिक में !

अगर आप अपने कंप्यूटर की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं वो भी बिना किसी सॉफ्टवेर के जेसे आप के कंप्यूटर में इंस्टाल विडियो ड्राईवर,ऑडियो ड्राईवर,कंप्यूटर का मॉडल ,बायोस का वर्सन,रेम की जानकारी,प्रोसेसर की जानकारी या फिर डाईरेकट X का वर्सन!

इन सारी जानकारी को आप बिना किसी सॉफ्टवेर के द्वारा देख सकते हैं इसके लिए आप सबसे पहले रन बॉक्स को खोलें रन बॉक्स को खोलने के लिए आप विंडो बटन+R को दबाएँ ! खुले हुवे रन बॉक्स में dxdiag.exe टाइप करें और ओके दबा दें !



OK दबाने के बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा जिसमे आप के कंप्यूटर की पूरी जानकारी होगी !






  

Senin, 01 April 2013

कंप्यूटर माउस का कमाल ।

कंप्यूटर में किसी टेक्स्ट को सलेक्ट करना हो तो माउस कर्सर को उस टेक्स्ट पर ले जाएँ और डबल क्लिक करदें ,टेक्स्ट सलेक्ट हो जायेगा|


अगर पुरे पैराग्राफ को सलेक्ट करना है तो माउस कर्सर को पैराग्राफ पर ले जाएँ और तिन बार क्लिक करदें पूरा पैराग्राफ सलेक्ट हो जायेगा ।





Minggu, 25 November 2012

माऊस व्हील का कमाल |

माऊस का इस्तेमाल हम क्लिक और राईट क्लिक के लिए करते हैं।लेकिन अगर आप चाहे तो माऊस व्हील का इस्तेमाल एक बटन के रूप में भी कर सकते हैं । किसी भी लिंक पर माऊस व्हील को क्लिक करने पर वह सीधा नए टैब में खुल जाता है और किसी खुले हुवे टैब पर माऊस व्हील क्लिक करने पर वह बंद हो जाता है । 


अगर आप इन्टरनेट सर्फिंग के लिए firefox या क्रोम का इस्तेमाल करते हैं तो आप सर्फिंग के वक़्त आप माऊस व्हील का इस्तेमाल बेक और फॉरवर्ड बटन के रूप में भी कर सकते हैं इसके लिए shift को दबा के रखे और माऊस व्हील को अगर आप आगे पीछे करें । और अगर आप किसी पेज को जूम इन या आउट करना चाहते हैं तो ctrl को दबा के रखें और माऊस व्हील को आगे पीछे करें ।

Kamis, 20 September 2012

बिना सॉफ्टवेर के करेंसी कन्वर्ट कीजिये |

अगर कभी आप को किसी विदेशी मुद्रा को रुपया में या रुपया को विदेशी मुद्रा में बदलने की ज़रूरत पड़े तो इसके लिए आप को किसी करेंसी कन्वर्टर सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं है अगर आप के पास इन्टरनेट की सुविधा उपलब्ध है तो आप अपनी समस्या का समाधान गूगल द्वारा बहुत ही आसानी से कर सकते हैं | अपने इन्टरनेट ब्राउसर में गूगल को खोलिए और फिर गूगल के सर्च बॉक्स में आप जिस करेंसी को कन्वर्ट करना चाहते है उनको टाइप कर दीजिये | उदाहरण के लिए अगर आप चाहते है की 1 डॉलर को भारतीय करेंसी में बदलना तो आप को बस गूगल के सर्च बॉक्स में dollar to rupee लिखना है |




 इसको लिखते ही निचे आप को परिणाम दिखेगा की आज के डेट में एक डॉलर कितने रुपया के बराबर है |


और अगर आप रुपया को डॉलर के मुकाबले देखना चाहते है तो सर्च बॉक्स में rupee to doller टाइप करें परिणाम पलक झपकते आप के सामने होगा ।इस तरह आप दुनिया के किसी भी देश के करेंसी की कीमत को दुसरे देश के करेंसी की कीमत के मुकाबले देख सकते हैं 




Minggu, 09 September 2012

क्या आप का कंप्यूटर जिप फाइल को सर्च नहीं कर पाता है ?

हम जब अपने कंप्यूटर में किसी फाइल या फोल्डर को सर्च करते हैं तो जिप फोल्डर को हमारा कंप्यूटर नहीं सर्च कर पाता है |अगर आप चाहते है की आप के कंप्यूटर के सर्च रिजल्ट में जिप फोल्डर भी शामिल हो तो इसके लिए आप को अपने कंप्यूटर के फोल्डर सेटिंग में थोडा बदलाव करना होगा |

सबसे पहले आप स्टार्ट और फिर कंट्रोल पेनल को खोलिए |उसके बाद फोल्डर आप्शन को क्लिक कीजिये |



फोल्डर आप्शन को क्लिक करने के बाद एक नया विंडो खुलेगा उसमे उपर टब में सर्च को क्लिक कीजिये और फिर उसी विंडो में निचे "include compressed zip file" के आगे बने बॉक्स को टिक कर दीजिये |   



और फिर ओके और अप्लाई दबा दीजिये हो गया काम ख़तम अब आप के कंप्यूटर के सर्च रिसल्ट में जिप फाइल भी शामिल होगा ।

Rabu, 05 September 2012

विंडो को बिना मिनीमाईज़ किये हुवे आप अपने कंप्यूटर के डेस्कटॉप पर जा सकते हैं |

कंप्यूटर डेस्कटॉप पर खुले हुवे किसी भी विंडो को बिना मिनीमाईज़ किये हुवे आप अपने कंप्यूटर के डेस्कटॉप पर जा सकते हैं या डेस्कटॉप पर बने हुवे किसी भी फाइल ,फोल्डर को ओपन कर सकते हैं |
इसके लिए आप सबसे पहले अपने डेस्कटॉप के टास्कबार को राईट क्लिक करें और फिर प्रोपर्टी को क्लिक करें 
इसके बाद एक नया विंडो खुलेगा उसमे उपर टेब में टूलबार को क्लिक करें और फिर डेस्कटॉप के आगे बने बॉक्स को टिक करदें और ओके दबा दें |





इन सब को करने के बाद निचे टास्कबार में घडी के बाजु में एक आईकन बना मिलेगा और वह डेस्कटॉप लिखा होगा अब आप जब भी उसको क्लिक करेंगे आप के डेस्कटॉप का हर फाइल और फोल्डर आप को खुले हुवे विंडो के उपर ही नज़र आएगा |

Selasa, 14 Agustus 2012

बहुत जल्द इन्टरनेट की स्पीड 1 GB प्रति सेकेंड होगी।

धीमी इंटरनेट स्पीड के चलते यू ट्यूब वीडियो पर होने वाली बफरिंग। फेसबुक पर फोटो अपलोड करने में लगने वाला समय। यह सब बीते जमाने की बातें हो जाएंगी।

गूगल ने पिछले महीने एक अल्ट्रा हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस लॉन्च की है। इसकी स्पीड एक जीबी प्रति सेकेंड होगी। यह मौजूदा इंटरनेट स्पीड से तकरीबन 100 गुना अधिक होगा।
यह ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर नहीं बल्कि एक पतली ऑप्टिकल फाइबर लाइन से जुड़ा होगा। यह लाइन व्यक्ति के घर से सीधे डेटा सेंटर से जुड़ी होगी। यह डेटा सेंटर राष्ट्रीय इंटरनेट सेंटर से जुड़ा होगा जिसके चलते इसकी स्पीड में यह इजाफा मुमकिन होगा।शुरुआती दौर में गूगल ने इसे केवल अमेरिका के दो शहरों कंसास और मिसौरी में ही लॉन्च किया है। अन्य देशों में इसके बारे में कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है। इसका इंस्टॉलेशन नौ सितंबर से शुरू किया जाएगा। इसका प्रतिमाह खर्च 70 डॉलर (3866 रुपए) होगा। 



Rabu, 25 Juli 2012

अपने फेवरेट ब्लॉग या वेबसाइट का शर्ट-कट डेस्कटॉप पर बनायें|

अगर आप किसी एक वेबसाइट को रोज अपने कंप्यूटर में खोलते हैं उदाहरण के लिए अगर आप मेरे ब्लॉग या किसी और वेबसाइट को रोज एक बार देखते हैं तो इसके लिए आप को अपने कंप्यूटर में पहले ब्राउसर खोलना पड़ता है फिर उस वेबसाइट का एड्रेस टाइप करना होता है जिसको आप खोलना चाहते हैं उसके बाद इंटर दबाते है फिर आप का वेबसाइट खुलता है | अगर आप चाहे तो इस प्रक्रिया को थोडा आसान बना सकते हैं जिससे आप का कीमती वक़्त भी बचेगा | इसके लिए आप अपने पसंद के वेबसाइट या ब्लॉग का एक शर्ट-कट अपने कंप्यूटर डेस्कटॉप पर बना सकते हैं और सिर्फ एक क्लिक में अपने ब्लॉग या वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं|
इस जुगाड़ के लिए आप को गूगल क्रोम डाउनलोड करना होगा |
सबसे पहले गूगल क्रोम को ओपन करें फिर आप जिस वेबसाइट का शर्ट-कट बनाना चाहते हैं उसको खोलें |जब आप का वेबसाइट या ब्लॉग पूरी तरह से खुल जाये तो Alt+f को दबाये या अपने क्रोम ब्राउसर के सेटिंग और फिर टूल्स को खोले |टूल्स को क्लिक करने के बाद creat application shortcuts को क्लिक करें|





creat application shortcuts को क्लिक करने के बाद एक छोटा सा विंडो खुलेगा उसमे तीन आप्शन होगा डेस्कटॉप ,स्टार्ट मेनू और पिन टू टास्कबार, अपने वेबसाइट या ब्लॉग के शार्टकट को कहा रखना या दिखाना चाहते है अपने अनुसार आप्शन सलेक्ट कर लें और क्रिएट दबा दें |



आप्शन में अगर आप ने डेस्कटॉप को टिक किया होगा तो आप के डेस्कटॉप पर आप के ब्लॉग या वेबसाइट एक शर्ट-कट नज़र आएगा जिसको एक क्लिक करके आप उस वेबसाइट या ब्लॉग को खोल सकते हैं बिना ब्राउसर को खोले हुव़े |





Sabtu, 07 Juli 2012

कंप्यूटर के कुछ ज़रूरी और मज़ेदार शॉर्ट-कट |

अगर आप कंप्यूटर के इस्तेमाल में शॉर्ट-कट का इस्तेमाल करें तो आप का बहुत सारा कीमती वक़्त बच सकता है और कंप्यूटर में काम करने में भी बहुत आसानी हो जाती है |वेसे तो कंप्यूटर में बहुत सारे शॉर्ट-कट होते हैं लेकिन कुछ शॉर्ट-कट ऐसे हैं जिनकी जरुरत हमें हर रोज पड़ती है और अगर हम इनको याद कर ले इनकी आदत डाल ले तो कंप्यूटर पर काम करना बहुत ही आसान और मज़ेदार हो जायेगा | 

from google
  • WINDOWS KEY + E को एक साथ दबा के आप बिना माउस क्लिक किए My Computer को खोल सकते हैं।

  • किसी फाइल, फोल्डर,ऑडियो,विडियो या फोटो के प्रोपर्टी को देखने के लिए आप Alt + Enter को एक साथ दबाये आप के सामने उस फाइल की प्रोपर्टी खुल जाएगी |
  • अगर आप किसी प्रोग्राम, सॉफ्टवेर या फोल्डर का शॉर्ट-कट बनाना चाहते हैं तो Control + Shift को दबाते हुए माउस के द्वारा ड्रैग करें।
  • कंप्यूटर के डेस्कटॉप पर खुले हुवे विंडो को एक साथ मिनिमाइज करने के लिए आप की-बोर्ड में Windows Key + M को एक साथ दबायें सारे खुले हुवे विंडो एक साथ मिनिमाइज हो जायेंगे।
  • अगर आप किसी फाइल को Recycle Bin में भेजे बिना डिलीट करना चाहते हैं तो Shift+ Delete बटन को दबाएँ।
  • अगर आप के माउस का राईट क्लिक बटन काम नहीं करता है ख़राब हो गया है और आप को उसकी जरुरत पड़ जाये तो आप Shift + F10 को एक साथ दबा के राईट क्लिक का काम ले सकते हैं|
  • अगर आप किसी फाइल को खोजना चाहते है तो आप F3 बटन दबा के सर्च बॉक्स को खोल सकते हैं या अगर आप किसी वेबसाइट,टेक्स्ट पेज या किसी भी फाइल में कोई शब्द खोजना चाहते हैं तो आप F3 बटन दबा के खोज सकते हैं |
  • कंप्यूटर के डेस्कटॉप पर खुले हुवे विंडो को एक साथ मिनिमाइज करने के लिए आप की-बोर्ड में Windows Key + M को एक साथ दबायें सारे खुले हुवे विंडो एक साथ मिनिमाइज हो जायेंगे।और मिनिमाइज किये हुवे विंडो को मैक्सिमाइज करने के लिए Windows Key +shift+ M को एक साथ दबाएँ |
  •  अगर आप के डेस्कटॉप पर कोई सॉफ्टवेर खुला है ,कोई फोल्डर ओपन है या फिर कोई फोटो आप ने खोल रखा है तो उसको आप Alt + F4 को दबा के बंद कर सकते हैं |
  • Control + EscPE को एक साथ दबा के आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में स्टार्ट मेन्यू को खोल सकते हैं या फिर आप सिर्फ विंडो बटन दबा के भी स्टार्ट मेन्यू को ओपन कर सकते हैं |
  • विंडोज मैक्सिमाइज : मिनिमाइज किए हुए सभी प्रोग्राम्स और फाइलों को मैक्सिमाइज करने के लिए Windows Key +shift+ M को आजमाएं।
  • अगर आप अपने कंप्यूटर में किसी फाइल की एक और कॉपी बनाना चाहते हैं तो Control बटन को दबा के रखे और फाइल को माउस से ड्रैग करें। उसकी एक और कॉपी बन जाएगी।
  • अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को थोड़ी देर के लिए लाक करना चाहते है तो Windows + L बटन दबाकर सिस्टम को लॉक कर सकते हैं ।
  • अगर आप अपने ब्लॉग के लिए पोस्ट लिख रहे हो और आप को डेस्कटॉप पर कुछ देखना हो तो आप को अपना ब्राउसर मिनिमाइज करने की जरुरत नहीं है आप अपने की-बोर्ड में Windows Key +D को एक साथ दबाये आप का ब्राउसर अपने आप मिनिमाइज हो जायेगा और दुबारा दबाने से मैक्सिमाइज हो जायेगा |

Senin, 16 April 2012

किसी भी कंप्यूटर के जन्म कुंडली को देखने का सबसे अच्छा तरीका।

अगर आप अपने कंप्यूटर के बारे में पूरी जानकारी चाहते है या फिर आप कोई पुराना कंप्यूटर खरीदना चाहते हैं तो उसकी सारी जानकारी जेसे रेम कितना है, प्रोसेसर कौन सा है इस तरह की सारी जानकारी आप अपने या किसी भी कंप्यूटर में देख सकते है।
कंप्यूटर की जन्म कुंडली देखने के लिए अलग अलग बहुत से तरीके हैं जिनके दवार आप किसी भी कंप्यूटर की पूरी जन्म कुंडली देख सकते हैं ।और बहुत सारे सॉफ्टवेर भी आते हैं जिनके द्वारा आप किसी कंप्यूटर की पूरी जानकारी देख सकते हैं।लेकिन एक और तरीका है जिसके द्वारा आप को अपने कंप्यूटर या किसी भी कंप्यूटर की बहुत सारी जानकारी एक ही विंडो में मिल जाएगी।
सबसे पहले रन बॉक्स को खोले और फिर उसमे dxdiag टाइप करें और फिर ओके दबा दें ।



ओके दबाने के बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा जिसमे आप के कंप्यूटर की पूरी जानकारी होगी ।

  

Sabtu, 24 Desember 2011

Internet Explorer 9 का डिफाल्ट डाउनलोड डाईरेक्ट्री को अपने अनुसार बदलें|

अगर आप चाहे तो अपने कंप्यूटर में इंस्टाल Internet Explorer 9 का डिफाल्ट डाउनलोड डाईरेक्ट्री को अपने अनुसार बदल सकते हैं |       
सबसे पहले Internet Explorer 9 को अपने कंप्यूटर में रन कराएँ और फिर Ctrl +J को एक साथ दबाएँ |
Ctrl + J को दबाने के बाद एक छोटा विंडो खुलेगा उसमे निचे की ओर लिखे Option को क्लिक करें|

                 
Option को क्लिक करने के बाद एक और छोटा विंडो खुलेगा उसमे ब्राउस को क्लिक कर के उस फोल्डर को सलेक्ट करे जिसको आप डाउनलोड डाईरेक्ट्री बनाना चाहते है|      


रुट डालने या फोल्डर सेलेक्ट करने के बाद ओके दबा दे |अब आप जब भी Internet Explorer 9 के द्वारा किसी फाइल को डाउनलोड करेंगे तो वो फाइल आप के द्वारा सेट किये गए फोल्डर में ही डाउनलोड होगा |

Jumat, 02 Desember 2011

कंप्यूटर डेस्कटॉप पर Control-Panel का शर्ट-कट बनाने का आसन तरीका|

कंप्यूटर डेस्कटॉप पर Control-Panel का शर्ट-कट बनाने का आसन तरीका|
सब से पहले स्टार्ट बटन को क्लिक करें और फिर Control-Panel को क्लिक करें |
Control-Panel खुलने के बाद USER ACCOUNT AND FAMILY SAFETY को Click and Drag करदें डेस्कटॉप पर,बन गया आप के डेस्कटॉप पर Control-Panel का शर्ट-कट |

Popular Posts

 

© 2013 Tips Publies. All rights resevered. Designed by Templateism

Back To Top