Tampilkan postingan dengan label pendrive. Tampilkan semua postingan
Tampilkan postingan dengan label pendrive. Tampilkan semua postingan

Rabu, 28 Agustus 2013

Pen Drive को बिना पासवर्ड के lock करें !

अगर आप चाहते हैं की आप के कंप्यूटर या लैपटॉप के किसी ड्राइव को आप के सिवा कोई और नहीं खोले या आप अपने पेन ड्राइव को पासवर्ड से लॉक रखना चाहते हैं तो इसके लिए इन्टरनेट पर बहुत सारे सॉफ्टवेर उपलब्ध है !लेकिन आज मै आप को एक और तरीका बताने जा रहा हूँ जिसके द्वारा आप अपने पेन ड्राइव या कंप्यूटर के किसी भी ड्राइव को बिना किसी सॉफ्टवेर के पासवर्ड द्वारा लॉक कर सकते हैं !

आप जिस ड्राइव या पेन ड्राइव को लॉक करना चाहते हैं उसको right click करें और फिर Turn On Bitlocker को क्लिक करदें !

Turn On Bitlocker को क्लिक करने के बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा उसमे उसे Use a password to unlock the drive के आगे बने बॉक्स को टिक करदें और फिर निचे Enter your password के आगे आप अपना वो पासवर्ड टाइप करें जिसके द्वारा आप लॉक किये गए ड्राइव या पेन ड्राइव को बाद में खोल सकते हैं !


Next को क्लिक करें और फिर दुसरे खुले विंडो में Save to file को क्लिक करें ये वो फाइल होगी जो आप के द्वारा पासवर्ड भूल जाने पर आप के काम आएगी इसको आप चाहें तो फाइल के रूप में अपने कंप्यूटर में सेव करलें या फिर इसका प्रिंट आउट निकाल लें ! 


इसके बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा उसमे Start Encrypting को क्लिक करें !


Start Encrypting को क्लिक करने के बाद ड्राइव में पासवर्ड द्वारा लॉक होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी,थोडा इंतज़ार करें जब तक की ये प्रक्रिया खत्म नहीं हो जाती ! जब ये प्रक्रिया चल रही हो तो इसको पूरा हो जाने दे नहीं तो हो सकता है की आप का ड्राइव या पेन ड्राइव का डाटा ख़राब हो जाये या फिर पेन ड्राइव या ड्राइव ही ख़राब हो जाये !


प्रक्रिया खत्म होने के बाद आप का ड्राइव या पेन ड्राइव पासवर्ड प्रोटेक्टेड हो गया !अब इस ड्राइव या पेन ड्राइव को बिना पासवर्ड के नहीं खोला जा सकता है !




Turn off Bitlocker. 

Pen drive का पासवर्ड अगर आप हटाना चाहते है पेन ड्राइव को पहले की तरह बनाना चाहते है तो ,ड्राइव या पेन ड्राइव जिसमे आप ने पासवर्ड सेट किया है को राईट क्लिक करें और फिर manage bitlocker को क्लिक करें !या फिर आप कंट्रोल पैनल में जाये और वहा BitLocker Drive Encryption को क्लिक करें और फिर पासवर्ड प्रोटेक्टेड ड्राइव के निचे दिए गए आप्शन में Turn off Bitlocker को क्लिक करदें !


अनलॉकिंग प्रक्रिया शुरू हो गई जो थोड़ी देर तक चलेगी !



जब ये प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो उसके बाद आप का ड्राइव,या पेन ड्राइव फिर पहले की तरह बिना पासवर्ड के खुलने लगेगा !जब ये प्रक्रिया चल रही हो तो इसको पूरा हो जाने दे नहीं तो हो सकता है की आप का ड्राइव या पेन ड्राइव का डाटा ख़राब हो जाये या फिर पेन ड्राइव या ड्राइव ही ख़राब हो जाये !





Minggu, 05 Mei 2013

आप के कंप्यूटर के लिए 150 सॉफ्टवेर वो भी फ्री में ।

NirLauncher सॉफ्टवेर का एक ऐसा पैकेज है जिस के अंदर लगभग 150 सॉफ्टवेर हैं । इस सॉफ्टवेर के पैकेज में हर वो सॉफ्टवेर है जिसकी जरुरत हमें हमेशा पड़ती रहती है । इन सॉफ्टवेर को इंस्टाल करने की भी जरुरत नहीं है क्यों की इस सॉफ्टवेर पैकेज के सरे सॉफ्टवेर पोर्टेबल है । इन सॉफ्टवेर को पेन ड्राइव में रखा जा सकता है और किसी भी कंप्यूटर पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है । 



ये सॉफ्टवेर पैकेज बिलकुल फ्री है । इसको कोई भी अपने कंप्यूटर पर फ्री में डाउनलोड कर सकता है । 
इस सॉफ्टवेर के पैकेज में कौन-कौन से सॉफ्टवेर हैं जानने के लिए यहाँ क्लिक करें । 
इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें । 






Kamis, 17 Mei 2012

अपने USB को बूटेबल बना के विंडो री-इंस्टाल करें।

ISO to USB एक बहुत अच्छा और उपयोगी सॉफ्टवेर है इस सॉफ्टवेर के मदद से आप किसी भी ISO फाइल से अपने USB को बूटेबल बना सकते हैं|अगर आप के कंप्यूटर का CD drive ख़राब हो गया है काम नहीं कर रहा है और आप को अपने कंप्यूटर में विंडो री-इंस्टाल करना हो तो आप इस सॉफ्टवेर के द्वारा अपने USB को बूटेबल बना के अपने कंप्यूटर में विंडो री-इंस्टाल कर सकते हैं| या आप के पास मिनी लैपटॉप है जिसमे CD drive नहीं है तो उसमे विंडो री-इंस्टाल करने के लिए आप इस सॉफ्टवेर की मदद से अपने USB को बूटेबल बना के विंडो री-इंस्टाल कर सकते हैं|

ये सॉफ्टवेर इस्तेमाल में बहुत ही आसान है इसको डाउनलोड कीजिये इंस्टाल कीजिये और फिर रन कराएँ उसके बाद कंप्यूटर से ISO फाइल को ब्राउस करे फिर अपने USB को सलेक्ट करे और फिर ओके दबा दें|          






Rabu, 23 November 2011

E-Mail का backup अपने पेन ड्राइव लें |

अगर आप अपने E-Mail का backup अपने पेन ड्राइव में या फिर एक्सटर्नल हार्ड डिस्क में लेना चाहते है तो आप MailStore नाम के सॉफ्टवेर के मदद से ले सकते है |
इस MailStore सॉफ्टवेर की मदद से आप अपने Gmail,Yahoo! Mail या Microsoft Outlook के E-Mail का backup अपने पेन ड्राइव में बहुत आसानी से ले सकते हैं |      


डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें |



 Subscribe via Google SMS Channel

Rabu, 08 Desember 2010

आप अपने USB को एक अलग लुक दे सकते हैं |

USB Personalizer एक छोटा सॉफ्टवेर जिस कि सहायेता से आप अपने USB को एक अलग लुक दे सकते हैं इस सॉफ्टवेर कि मदद से आप USB के किसी भी फोल्डर का बेकग्रौंड को अपने मन मुताबिक बदल सकते हैं |आप अपने USB के हर फोल्डर के लिए अलग अलग बेकग्रौंड और आईकन सेट कर सकते हैं |

Sabtu, 25 September 2010

"Pendrive Reminder" एक बहु उपयोगी सॉफ्टवेर |

बहुत बार हम लोग ऑफिस के कंप्यूटर में अपना pen drive भूल के घर आ जाते है और जब दुसरे दिन जाते है तो पता चलता है की हमारा pen drive कंप्यूटर से गाएब है| लेकिन अगर आप चाहें तो इस समस्या से निजत प् सकते हैं |     
"Pendrive Reminder" ये सॉफ्टवेर आप को याद दिलाएगा की आप के कंप्यूटर में आप का pendrive अभी लगा हुवा है|


इस्तेमाल में आसान और साइज़ में सिर्फ 300 Kb का है ये सॉफ्टवेर ,आप के कंप्यूटर में जगह भी ज़यादा नहीं लेगा | 

Kamis, 23 September 2010

इसको आप अपने pen drive में भी रख सकते है|

Minipad नाम का ये सॉफ्टवेर बहुत काम का है|
जी हा इस सॉफ्टवेर में notepad, calculator, reminder, dictionary, launcher, address list और text template जेसे बहुत सारी सुविधाएं हैं|
इसको इंस्टाल करने की भी ज़रूरत नहीं है क्यों की ये पोर्टेबल है इसलिए इसको आप अपने pen drive में भी रख सकते है|  


सिर्फ 360 Kb का है ये सॉफ्टवेर |

Selasa, 14 September 2010

USB का बैक-अप कैसे ले ?

इस सॉफ्टवेर की मदद से आप अपने USB का बैक-अप बहुत ही आसानी से ले सकते है |
ये 200 Kb का एक पोर्टेबल सॉफ्टवेर है जिसको इंस्टाल करने की भी ज़रूरत नहीं है 
इसको डाउनलोड कीजिये और अन-जिप कर के इस्तेमाल करना शुरू कर सकते है |




Popular Posts

 

© 2013 Tips Publies. All rights resevered. Designed by Templateism

Back To Top