Tampilkan postingan dengan label gadget. Tampilkan semua postingan
Tampilkan postingan dengan label gadget. Tampilkan semua postingan

Rabu, 18 September 2013

आप के कंप्यूटर डेस्कटॉप के लिए Free Sidebar Gadgets.

अगर आप अपने कंप्यूटर में माईक्रो सॉफ्ट विंडो का इस्तेमाल करते हैं तो आप साइड बार gadgets के बारे में ज़रूर जानते होंगें और उनका इस्तेमाल भी करते होंगें !साइड बार gadgets छोटे-छोटे अप्लिकेशन होते हैं! ये के अप्लिकेशन होते हैं इनमे बहुत सारे ऐसे gadgets हैं जिनका उपयोग रोज़मर्रा के कामो में होता रहता है उदाहरण के लिए केलकुलेटर ,मौसम की जानकारी ,करेंसी या यूनिट कन्वर्टर ऐसे बहुत सारे gadgets हैं जिनको अपने ज़रूरत के अनुसार कंप्यूटर डेस्कटॉप के साइड बार में लगाया जा सकता है !

आज मै आप को एक ऐसे ही वेबसाइट के बारे में बता रहा हु जहा बहुत सारे साइड बार gadgets हैं जिनको फ्री में डाउनलोड कर के कंप्यूटर में इस्तेमाल किया जा सकता हैं !














 Gadgets डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें !



Jumat, 16 Agustus 2013

2013 के सबसे पॉपुलर 3G USB DATA CARD.

कंप्यूटर या लैपटॉप में इन्टरनेट इस्तेमाल करने के लिए 3G डेटा कार्ड एक बहुत अच्छा विकल्प है !3G डेटा कार्ड के द्वारा इन्टरनेट का इस्तेमाल करना बहुत आसान और सुविधा जनक है इन 3G डेटा कार्ड को आप कही भी ले जा सकते हैं और इनका इस्तेमाल किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में कर सकते हैं !आज कल बाज़ार में जो नए तरह के 3G डेटा कार्ड उपलब्ध हैं वो सिर्फ इन्टरनेट के इस्तेमाल के लिए ही नहीं हैं बल्कि उनको Pendrive के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है या फिर उनको कंप्यूटर या लैपटॉप से जोड़ के वॉयस कॉलिंग और SMS का प्रोयोग भी किया जा सकता है !


Micromax 3G MMX377G डॅागल में 14.4 mbps की डाउनलिंक और 5.76 mbps की अपलोड स्‍पीड दी गई है, इसमें आप 2G और 3G दोनों तरह की सर्विस का प्रयोग कर सकते हैं, इसके अलावा डॉगल में फोनबुक,SMS, वॉयस कॉलिंग के साथ 32 GB तक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है जिसे आप पेन ड्राइव की तरह भी प्रयोग कर सकते हैं कुल मिला के ये एक बहुत अच्छा डॉगल है !
ऑनलाइन फ्लिप कार्ट वेबसाइट पर ये डॉगल 1600/- रुपया में उपलब्ध है !

Lava 730 G लावा स्‍मार्टफोन बनाने वाली एक जानी-मानी कंपनी है जो 3G डेटा कार्ड भी प्रोवाइड करती है! Lava के 730 G में 7.2 mbps की डाउनलोडिंग स्‍पीड के साथ वॉयस कॉल फीचर प्रयोग किया जा सकता है साथ ही करीब 3000 फोन नंबर और SMS डॉगल में सेव किए जा सकते हैं! डॉगल में 32 GB तक माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है!
ऑनलाइन फ्लिप कार्ट वेबसाइट पर ये डॉगल 1399/- रुपया में उपलब्ध है !

IBALL 3.5G WIRELESS MODEM DATA CARD इलेक्ट्रोनिक सामान बनाने वाली एक जानी-मानी कंपनी है जो 3G डेटा कार्ड भी प्रोवाइड करती है! IBALL 3.5G WIRELESS MODEM DATA CARD में 7.2 mbps की डाउनलोडिंग स्‍पीड के साथ वॉयस कॉल फीचर प्रयोग किया जा सकता है साथ ही इसमें फोन नंबर और SMS भी डॉगल में सेव किए जा सकते हैं! डॉगल में 16 GB तक माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है!
ऑनलाइन फ्लिप कार्ट वेबसाइट पर ये डॉगल 1349/- रुपया में उपलब्ध है !



Intex 3G V7.2 DATA CARD में 7.2 mbps की डाउनलोडिंग स्‍पीड के साथ वॉयस कॉल फीचर और SMS का प्रयोग भी किया जा सकता है साथ ही इसमें फोन नंबर और SMS भी डॉगल में सेव किए जा सकते हैं! डॉगल में 16 GB तक माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है!
ऑनलाइन फ्लिप कार्ट वेबसाइट पर ये डॉगल 1706/- रुपया में उपलब्ध है !






Rabu, 31 Juli 2013

इस प्रिंटर को पॉकेट में ले कर घूम सकते हैं !

अगर आप को कभी प्रिंटआउट निकलवाना होता है तो आपको दुकानों के चक्कर काटने पड़ते है और अगर जिस के पास घर में प्रिंटर है उन्हें यह तकलीफ नहीं उठानी पड़ती है !लेकिन अब बाजार में एक ऐसा प्रिंटर आ गया है जिसको आप अपनी जेब में रख के कही भी ले जा सकते हैं और किसी भी फोटो का प्रिंट आउट बहुत आसानी से निकाल सकते हैं !प्रिंटर की दुनिया में कदम रखते हुए एलजी ने इस पॉकेट प्रिंटर के रूप में एक बड़ा धमाका किया है। एलजी पीडी 233 पॉकेट फोटो एक मोबाइल की तरह है जिसे आप कहीं भी आसानी से लेकर घूम सकते हैं।


इस प्रिंटर की सब से खास बात ये है की इस प्रिंटर को बिना तार के किसी भी एंड्राइड, आई फोन, कंप्यूटर या लैपटॉप से जोड़ा जा सकता है इस प्रिंटर में ब्लू टूथ की सुविधा है और इस प्रिंटर के द्वारा किसी फोटो को प्रिंट करने से पहले एडिट भी किया जा सकता है!मात्र 212 ग्राम वाले इस प्रिंटर की सहायता से आप करीब 1000 पेज प्रिंट कर सकते हैं। यह करीब 40 सेकेंड के भीतर आपको पेपर प्रिंट करके दे सकता है जिसकी वजह से आपको ज्यादा इंतजार करने की भी जरूरत नहीं होगी!
इस प्रिंटर को इस्तेमाल करने के लिए पॉवर की ज़रूरत पड़ती है और पॉवर के लिए इस प्रिंटर को चार्ज करना पड़ता है लेकिन इस प्रिंटर को चार्ज होने में सिर्फ 1 घंटा 30 मिनट लगता है और एक बार चार्ज होने के बाद 25 पेज स्ट्रेच कर सकते हैं। इस प्रिंटर में 2.0 जिंक फोटो पेपर लगता है!
अगर आप इसको खरीदना चाहत हैं तो इसके लिए आप को 15,000 रूपये की कीमत चुकानी पड़ेगी! अगर बात कीमत की, की जाये तो ये बहुत महंगा है क्यों की इस कीमत में एक से एक प्रिंटर बाज़ार में उपलब्ध हैं जिनका इस्तेमाल फोटो प्रिंट आउट के आलावा भी और बहुत सारे काम में किया जा सकता है जबकि एलजी पीडी 233 पॉकेट प्रिंटर से सिर्फ फोटो ही प्रिंट किया जा सकता है !

इसको खरीदने या इसके बारे में और जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें !




Jumat, 21 September 2012

खरीदें 1,499 रुपए में टचस्क्रीन घडीं |

सोनाटा ब्रांड ने पहली टच स्‍क्रीन घड़ी लांच की है। इस घड़ी में स्‍टॉप वॉच, कलेंडर, एलार्म, मल्‍टी टाइम डिस्‍प्‍ले का फीचर दिया गया है।टच स्‍क्रीन होने की वजह से आप बहुत आसानी से इस घडी में टाइम सेटिंग के अलावा कई दूसरे फीचरों का प्रयोग कर सकता है।ये घडी टचस्क्रीन होने के साथ साथ वॉटर प्रूफ भी है| 




इस घडी की कीमत सिर्फ 1499 रुपया है और ये सोनाटा के देश भर में फ़ेले 8000 आउटलेट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है इसके आलावा ये घडी ऑन-लाइन बिक्री के लिए फ्लिप कर्ट पर भी उपलब्ध है |



Minggu, 16 September 2012

3 हज़ार रुपया में कंप्यूटर मिलेगा |

दुनिया का सबसे छोटा कंप्यूटर cpu जो आप की जेब में समां जायेगा | इस cpu को आप अपनी जेब में रख के कही भी ले जा सकते है | इस को आप छोटा कंप्यूटर भी कह सकते हैं | ये एंड्रोड 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है इसमें 1 GB का DDR 3 रेम लगा है और इसकी हार्ड डिस्क की छमता 4 gb है| इस कंप्यूटर में Allwinner A10 1.5GHZ Cortex-A8 high speed प्रोसेसर लगा है और इसमें wifi की भी सुविधा है जिसका इस्तेमाल इन्टरनेट चलाने के लिए किया जा सकता है इसके आलावा इस कंप्यूटर में 2.0 यूएसबी पोर्ट, HDMI पोर्ट के अलावा 32 GB तक मैमोरी बढ़ाने की क्षमता है। 




मिनी कंप्‍यूटर में लगी हुई Allwinner A10  चिप की वजह से माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा उबंतू और लीनिक्‍स का भी प्रयोग कर सकते हैं। इस कंप्यूटर की कीमत लगभग 3000 हज़ार रुपया है । 


अगर आप इसको खरीदना चाहते हैं या इसके बारे में जानकारी चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें ।  





Jumat, 24 Agustus 2012

डाटा कार्ड ,साथ में एक मोबाइल वाई-फाई हॉटस्पॉट भी है जो इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए एक साथ 5 डिवाइस से जुड़ सकता है।

ग्लोबल इन्फार्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नालॉजी सॉल्यूशन कंपनी हुआई ने एक नया डाटा कार्ड लॉन्च किया है, इसकी मदद से आप लगातार इंटरनेट से कनेक्टिविटी में रह सकते हैं। E355 नाम के इस डाटा कार्ड में आपको वाई-फाई की सुविधा भी मिलेगी। यह डोंगल एक डाटा कार्ड की तरह तो काम करेगा ही साथ में एक मोबाइल वाई-फाई हॉटस्पॉट भी है जो इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए एक साथ 5 डिवाइस से जुड़ सकता है।


इस डाटा कार्ड की कीमत 5,499 रुपए है|
इस डाटा कार्ड में माईक्रो मेमोरी कार्ड लगाने का भी आप्शन है यानि इस डाटा कार्ड को आप एसटोरेज डिवाईस के तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं| इस डिवाईस की सब से अच्छी बात ये है की इसको आप एक मोबाइल वाई-फाई हॉटस्पॉट के तरह इस्तेमाल कर सकते हैं | 


Minggu, 15 April 2012

क्या आप ने ऐसी घडी देखि है ।

कभी आपने सोचा है अगर आपकी घड़ी में ही स्‍मार्टफोन के सभी फीचर दिए गए हो कितना अच्‍छा होता , सोनी एरिक्‍सन ने ऐसे ही घ़ड़ी बाज़ार में लौंच की है जिसमें न सिफ आप समय देख सकेंगे बल्कि कालिंग के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट्स, एसएमएस, और इमेल भी कर सकेंगे।इस स्मार्ट घडी में फाइल और फोटो को दुसरे डिवाईस के साथ आदान प्रदान के लिए ब्लू टूथ की सुविधा भी दी गयी है। इस घडी की कीमत लगभग 4590 रुपए है ।
सोनी वॉच फोन में दिए फीचरों पर एक नजर-----------

  1. एंड्रॉयड सपोर्ट
  2. ब्‍लूटूथ
  3. फेसबुक, ट्विटर सपोर्ट
  4. इमेल, एसएमएस की सुविधा
  5. फोन काल करने की सुविधा
  6. म्‍यूजिक प्‍लेयर
  7. वीडियो सपोर्ट

Popular Posts

 

© 2013 Tips Publies. All rights resevered. Designed by Templateism

Back To Top