Kamis, 01 Agustus 2013

विंडोज एक्सपी पर बैकअप बनाने का तरीका !

14.30

सिस्टम का बैकअप बनाने का मतलब होता है की आपके कंप्यूटर में मौजूद ऑपरेटिंग सिस्टम समेत तमाम फाइलों की एक अलग कॉपी तैयार करना, जिसे सिस्टम इमेज कहा जाता है!अगर कभी आप के कंप्यूटर या लैपटॉप में किसी तरह की कोई परेशानी आ जाये तो इसे रीस्टोर कर फिर से आपके कंप्यूटर को पुरानी स्थिति में लाया जा सकता है! सिस्टम इमेज को बनाने के बाद किसी भी दूसरी ड्राइव,पार्टीशन, हार्ड डिस्क, सीडी, डीवीडी, यूएसबी ड्राइव में रखा जा सकता है! पिछले पोस्ट में मैने विंडो 7 का बैकअप लेने का तरीका बताया था और आज मै आप को विंडो एक्सपी का बैकअप केसे लिया जाता है वो बता रहा हूँ ! 

विंडोज एक्सपी पर बैकअप बनाने का तरीका !

सब से पहले Start बटन दबाकर All Files->Accessories->System Tools पर जाएं और Backup पर क्लिक करें! 



उसके बाद Backup And Restore का विंडो खुलेगा उसमे Next बटन पर क्लिक करें!


अब आपको दो आप्शन दिखाए जाएंगे Backup या Restore यहाँ आप बैकअप को चुनें और Next बटन दबाएं!


अगली विंडो में आपको बैकअप की जानेवाली सामग्री के बारे में कई आप्शन दिखाए जाएंगे और किसी एक को चुनने के लिए कहा जाएगा अगर आप पूर कंप्यूटर को बैकअप करना चाहते हैं तो All Information on This computer को चुनकर Next बटन दबा दें! 


इससे एक System Recovery disk तैयार हो जाएगी जो इमर्जेंसी की हालत में काम आएगी! अगले विंडो में आपसे उस जगह के बारे में पूछा जाएगा जहां आप अपनी बैकअप फाइलें रखना चाहेंगे! 


उसके बाद खुले विंडो में आपकी चुनी हुई तमाम सेटिंग्स दिखाई जाएंगी अगर सब ठीक है तो Finish बटन को क्लिक करदें !अब आप के कंप्यूटर का बैकअप का प्रोसेस शुरू हो गया और फिर कुछ देर बाद आप को आप के बताये जगह पर बैकअप फाइल का फोल्डर बना मिलेगा !


अब अगर कभी आप के विंडो एक्सपी में कोई परेशानी आ जाये तो आप इस बैकअप फाइल के द्वारा अपने कंप्यूटर को रीस्टोर बहुत आसानी से कर सकते हैं !

रिस्टोर करने का तरीका ------

ऊपर दिखाए पहले दो स्टेप दोहराएँ यानि पहले Start बटन दबाकर All Files->Accessories->System Tools पर जाएं और Backup and Restore विंडो में इस बार Backup की बजाए Restore files and settings आप्शन का चुनाव करें और Next बटन को क्लिक करें ! उसके बाद खुले विंडो में आपसे पूछा जाएगा कि आप किस फाइल को रिस्टोर करना चाहते हैं! यहां बाईं ओर File के ऑप्शन पर क्लिक करते हुए अपनी बैकअप फाइल तक पहुँचें और उसे क्लिक करें और फिर Next बटन दबाएं!
अगले खुले हुवे विंडो में आपके द्वारा चुनी गई सेटिंग्स दिखाई देंगी अगर सब कुछ ठीकठाक है तो Finish बटन को क्लिक करें अब आप के कंप्यूटर में बैकअप को रिस्टोर करने का प्रोसेस शुरू हो जाएगा! प्रोसेस खत्म होने के बाद कंप्यूटर रीस्टार्ट करें अब आपको सब कुछ पहले जैसा ही दिखाई देगा! 








Written by

We are Creative Blogger Theme Wavers which provides user friendly, effective and easy to use themes. Each support has free and providing HD support screen casting.

0 komentar:

Posting Komentar

 

© 2013 Tips Publies. All rights resevered. Designed by Templateism

Back To Top