अगर आप के पास एक एक्सटर्नल हार्ड डिस्क है तो उसका इस्तेमाल आप अपने मोबाइल या टेबलेट में नहीं कर सकते हैं क्यों की किसी भी एक्सटर्नल हार्ड डिस्क को इस्तेमाल करने के लिए पॉवर की जरुरत होती है और जब हम किसी एक्सटर्नल हार्ड डिस्क को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से कनेक्ट करते हैं तो उसको सिस्टम से पॉवर मिलता है जिससे हार्ड डिस्क काम करता है लेकिन अगर आप एक्सटर्नल हार्ड डिस्क को अपने टेबलेट से कनेक्ट करते हैं तो वो काम नहीं करता है क्यों की उसको टेबलेट से पॉवर नहीं मिलता है लेकिन अब सीगेट कंपनी ने एक ऐसा एक्सटर्नल हार्ड डिस्क "गोफ्लेक्स सेटेलाईट हार्ड डिस्क" बनाया है जिसको आप बहुत आसानी से अपने टेबलेट और मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते हैं|
इस हार्ड डिस्क की सब से खास बात ये है की ये एक वाई-फाई हार्ड डिस्क है जिसमे पॉवर सप्लाई के लिए एक चार्जेबल बैट्री लगी है जो तक़रीबन 3 घंटे का बेक उप देती है और इस हार्ड डिस्क की छमता 500 GB है जिसमे आप अपना हर तरह का डाटा सेव कर सकते हैं और उसका इस्तेमाल अपने लैपटॉप,कंप्यूटर ,मोबाइल और टेबलेट में कभी भी कही भी चाहे आप सफ़र में हो ,घर में हो या ऑफिस में कही भी कर सकते हैं |इस हार्ड डिस्क की कीमत बाज़ार में लगभग 9200 रूपये है |
0 komentar:
Posting Komentar