एचआईवी की जांच अब पूरी गोपनीयता के साथ घर पर भी करना मुमकिन हो पाएगी। यह सुविधा अभी सिर्फ अमेरिका के लोगों को मिल पाएगी, मगर जल्द ही दुनिया के अन्य लोग भी इसका फायदा उठा पाएंगे।
अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने इसके लिए पहली बार विकसित की गई एक किट को मंजूरी दी है। यह दवा की किसी भी दुकान पर बिना डॉक्टर के पर्चे के मिल सकेगी। इसका नाम ओराक्विक इन होम एचआईवी टेस्ट किट रखा गया है। इससे एचआईवी टाइप-1 और टाइप-टु का टेस्ट घर पर ही किया जा सकेगा। यह 20 से 40 मिनट के भीतर टेस्ट का नतीजा बता देती है। यह टेस्ट किट भारत जैसे उन देशों के लिए काफी काम की साबित हो सकती है, जहां दूरदराज के इलाकों में स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मुहैया नहीं हो पातीं।
ये पोस्ट नव भारत टाइम से लिया गया है इस पोस्ट को यहाँ लिखने का मकसद इस जानकारी को दुसरो तक पहुचना है |
0 komentar:
Posting Komentar