जापान के इंजीनियरों ने वो काम कर दिखाया है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं ।
जापान के फुकुसिमा शहर में फ्लाई ओवर बनाने के लिए जब जगह की कमी पड़ी तो जापान के इंजीनियरों ने एक सत्रह मजिला ईमारत के अंदर से फ्लाई ओवर को बना दिया ।इस फ्लाई ओवर को इस तरह से बनाया गया है की या ईमारत के किसी भी हिस्से को नहीं छुता है और ईमारत की लिफ्ट भी बिना रोक टोक के उपर निचे जा सकती है।
![]() |
ये तस्वीर गूगल से लिया गया है |
0 komentar:
Posting Komentar