Kamis, 22 Maret 2012

इंटरनेट एक्सप्लोरर से ब्राउजिंग हिस्ट्री को हटाने से कैसे रोकें |

07.43

अगर आप चाहते है की आप के कंप्यूटर के इन्टरनेट एक्स्प्लोरर ब्राउसर की हिस्ट्री को आप के अनुमति के बिना कोई डिलीट नहीं करे तो एक बहुत आसान तरीका है जिसके द्वारा आप अपने कंप्यूटर के इन्टरनेट एक्स्प्लोरर के हिस्ट्री को डिलीट करने का आप्शन बंद कर सकते है ।
सबसे पहले स्टार्ट बटन को क्लिक करें और फिर रन को क्लिक करे। खुले हुवे रन विंडो में gpedit.msc टाइप करे और फिर ओके दबा दें।



ओके दबाने के बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा उसमे  Local Computer Policy > Computer Configuration > Administrative Templates और फिर Windows Components को डबल क्लिक करें।           


Windows Components को डबल क्लिक करेने के बाद दाहिने ओर खुले फोल्डर में Internet explorer को डबल क्लिक करें ।


 Internet explorer को डबल क्लिक करने के बाद उसी विंडो में Delete Browsing History नाम के फोल्डर को डबल क्लिक करें।             


Delete Browsing History को डबल क्लिक करने के बाद यहाँ आप को Turn off "Delete Browsing History" Functionality लिखा हुवा मिलेगा उसको डबल क्लिक करें। {Turn off "Delete Browsing History" Functionality इस विकल्प पर अगर डबल क्लिक नहीं हो रहा हो तो राईट क्लिक कर Properties आप्शन चुनें फिर यहाँ enabled वाले रेडिओ बटन को चेक करके ओके पर क्लिक करें।}    


 Turn off "Delete Browsing History" Functionality को डबल क्लिक करने के बाद एक दूसरा विंडो खुलेगा उसमे enabled को टिक करदें और फिर ओके दबा दें ।  

         
इस प्रक्रिया के बाद आप के इन्टरनेट एक्स्प्लोरर ब्राउसर में हिस्ट्री डिलीट का आप्शन बंद हो जायेगा और अगर आप इस को फिर से शुरू करना चाहते है तो यही प्रक्रिया दुबारा कीजिये और अंत में Enabled के बजाये Not Configured को टिक करदें।

Written by

We are Creative Blogger Theme Wavers which provides user friendly, effective and easy to use themes. Each support has free and providing HD support screen casting.

1 komentar:

  1. nice post...
    for more latest updates and information in hindi please visit:https://hindidea.blogspot.com

    BalasHapus

 

© 2013 Tips Publies. All rights resevered. Designed by Templateism

Back To Top